Window AC Or Split AC: दोनों में से कौन है बेहतर, जानें फायदे और नुकसान 

Window AC Or Split AC: दोनों में से कौन है बेहतर, जानें फायदे और नुकसान 

By: Aajtak.in

Window AC or Split AC: विंडो या स्प्लिट AC में कई अंतर, खूबियां और खामियां हैं. आज हम बताएंगे कि यूजर्स के लिए कौन सा AC बेस्ट रहेगा.

जानते हैं खूबियां और खामियां

विंडो AC में सिंगल यूनिट आता है, जिसे घर या कमरे की किसी भी दीवार, खिड़की या दरवाजे के चौखट पर फिट किया जा सकता है.

Window AC की खूबियां 

विंडो AC की मेंटेनेंस कम है और ये स्प्लिट AC के मुकाबले सस्ती भी होते हैं.

Window AC की कीमत

विंडोज की सर्विस Split AC की तुलना में सस्ती है. विंडो एसी में लीकेज की समस्या कम होती है.

Window AC का फायदा 

Window AC  के लिए जरूरी है कि उसके आउटर पार्ट के लिए खुला स्पेस हो, जिससे गर्म हवा निकलती है. Split AC  की तुलना में यह देर से ठंडा करता है.

Window AC की खामी

Split AC का फायदा यह है कि घर की किसी भी दीवार पर इसे फिट कर सकते हैं. इसका आउटर यूनिट छत से लेकर घर के किसी भी हिस्से में रख सकेंगे.

Split AC का फायदा 

विंडो AC की तुलना में Split AC में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर ब्रांड के स्प्लिट AC में कंवर्टेबल से लेकर इनवर्टर टेक्नोलॉजी यूज होती है.

Split AC में लेटेस्ट तकनीक 

विंडो AC की तुलना में Split AC की कीमत ज्यादा होती है. इसका इंस्टॉलेशन भी महंगा है.

Split AC की कीमत 

Split AC के इनडोर यूनिट को हाइट पर लगाया जाता है. ऐसे में यह विंडोज AC की तुलना में ज्यादा बेहतर कूलिंग देता है.

Split AC मे है बेहतर कूलिंग 

Split AC की एक बड़ी कमी ये है कि इसमें लीकेज की परेशानी जल्द सामने आती है. सही इंस्टॉलेशन न होने पर कमरे में पानी भी गिरने लगता है.

Split AC की कमी