7 April 2024
गर्मियों आ चुकी है और देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप नया AC खरीदने जा रहे हैं और कंफ्यूजन हैं कि कौन सा AC लें.
आज हम आपको Window AC या Split AC के बीच कुछ अंतर को बताने जा रहे हैं. ऐसे में आप दोनों AC टाइप के फायदे और नुकसान को जान सकते हैं.
Window AC या Split AC की बात करें, तो विंडोज AC ज्यादा फ्रेंडली होते हैं. इतना ही नहीं इनकी मेंटेनेंस भी कम पड़ती है.
Window AC या Split AC की अगर बेहतर कूलिंग को लेकर बात करेंगे, तो हम आपको बता देते हैं कि Split AC बेहतर कूलिंग देती है क्योंकि वह काफी ऊंचाई पर लगी होती है.
अगर आपके घर में या रूम में बड़ी खिड़की मौजूद है, तो वहां Window AC लगा सकते हैं, बड़ी खिलड़ी नहीं है तो Split AC लेना होगा.
Window AC एक सिंगल यूनिट के साथ आता है, जिसमें AC का पूरा मैकेनिज्म होता है. ऐसे में Split AC की तुलना में Window AC ज्यादा शोर करता है.
विंडोज AC की तुलना में Split AC में यूजर्स को बेहतर टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी. इसका फिल्टर क्लीन करना भी आसान होता है.
Window AC या Split AC के बीच कंफ्यूज हैं, तो आपको बता देते हैं कि Window AC में मैनुअल कंट्रोल मिल जाएंगे. वहीं, Split AC में मैनुअल कंट्रोल करने के बटन्स नहीं मिलेंगे.
Window AC या Split AC में से कोई भी AC खरीदें, खरीदने से पहले इलेक्ट्रिसिटी सेविंग स्टार का ध्यान रखें. हमेशा ज्यादा से ज्यादा स्टार वाली AC को अपनी पहली पसंद बनाएं.