15 Mar 2024
हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन्स का हमारे शरीर पर निगेटिव असर पड़ता है. इसकी वजह रेडिएशन होती है. इसके लिए SAR वैल्यू तय की जाती है.
मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडकट्स भी मिलते हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि ये एंटी-रेडिएशन प्रोडक्ट है, जो आपको फोन के रेडिएशन से बचा सकते हैं.
ऐसा ही एक प्रोडक्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट है. हम बात कर रहे हैं Envirochip की, जो मोबाइल फोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इस चिप का इस्तेमाल करके आप खुद को फोन के रेडिएशन से बचा सकते हैं. इस डिवाइस को मैक्स हेल्थकेयर और DB टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज यूके में टेस्ट भी किया गया है.
Envirochip को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ चिप के पीछे लगी टेप को रिमूव करना होगा और इसे अपने फोन पर पेस्ट कर देना होगा.
इसे आप स्मार्टफोन कवर के साथ भी यूज कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस इम्यूनिटी को बेहतर करने, तनाव को कम रखने और नींद बेहतर करने में मदद करता है.
फ्लिपकार्ट पर इस चिप की कीमत 599 रुपये है. इसे आप अलग-अलग कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं. दूसरे ब्रांड्स भी ऐसी सर्विस प्रदान करते हैं.
हालांकि, सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हमें इस तरह की किसी टेक्नोलॉजी पर भरोसा करना चाहिए. मगर इनकी क्षमात हमेशा से बहस का विषय रहा है.
इनकी मार्केटिंग हमेशा रेडिएशन के प्रभाव को कम करने को लेकर की जाती है. मगर इस तरह के बहुत कम साइंटिफिक एविडेंस हैं, जो इस बात को प्रूफ करते हैं.