AI ले रहा नया अवतार... क्या दुनिया पर मशीनों का होगा कब्जा, सच हो जाएंगी फिल्मी कहानियां?

By: Aajtak.in

क्या मशीनें इंसानों को एक दिन गुलाम बना लेंगी? ये सवाल कई बार मन में आता है. खासकर जब बात AI और  ऑटोमेशन की होती है.

हाल में ही गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट चर्चा में है. रिपोर्ट के मुताबिक AI ऑटोमेशन की वजह से भविष्य में अमेरिका और यूरोपीय संघ की दो तिहाई नौकरियां खत्म हो जाएंगी.

रिपोर्ट की मानें तो AI की वजह से दुनियाभर में तीन करोड़ नौकरियां इंसानों से छीन जाएंगी. इसका खासा असर एडमिनिस्ट्रेटिव और लीगल सेक्टर पर पड़ेगा.

ये तो AI ऑटोमेशन का सिर्फ एक पहलू है. दूसरे साइड पर नजर डालें, तो फिल्मों की कहानी सच होती दिख रही हैं. कई कंपनियों ने AI बॉट्स को अपना CEO बना दिया है.

पिछले साल चीनी गेमिंग कंपनी NetDragon WebSoft ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Fujian NetDragon Websoft का CEO एक AI रोबोट को बनाया है, जिसका नाम Tang Yu है.

कुछ और कंपनियां भी हैं, जिन्होंने AI बेस्ड बॉट्स को अपना CEO नियुक्त कर दिया है. इसके पीछे कंपनियां का तर्क है कि ये बॉट्स प्रोडक्टिविटी और इफिशियंसी बढ़ाने में मदद करेंगे.

मगर यहीं से उन फिल्मों की कहानियां सच होती दिखती हैं, जिसमें मशीनों में इंसानों को अपना गुलाम बना दिया. हमने इस तरह की कई फिल्में देखी हैं, जहां दुनिया पर मशीनों का कब्जा होता है.

ट्रांसफॉर्मर्स हो या फिर Automata इन फिल्मों में हमने इंसानों को मशीनों के बीच की वह कहानी देखी है, जिसका बहुत से लोगों को डर सताता है. हम इस आर्टिकल के जरिए आपको डरा नहीं रहे हैं.

यहां सिर्फ AI और ऑटोमेशन के उस एक हिस्से की चर्चा कर रहे हैं, जिस पर कई फिल्में बनी हैं. AI का CEO बनना, गोल्डमैन सैश और दूसरी रिपोर्ट्स AI के उस पहलू को दिखाती हैं, जहां इंसान मशीन के इशारे पर काम करते हैं.