23 July 2025
Credit: Unsplash
बरसात के मौसम में अकसर बिजली कटने की दिक्कत होती है. ऐसे में अगर आप Wi-Fi पर निर्भर हैं, तो आपका काम प्रभावित हो सकता है.
Credit: Unsplash
Wi-Fi, CCTV और ब्रॉडबैंड सर्विस शहरों और गांवों दोनों ही एरिया में कॉमन हो चुकी है. ऐसे में बिजली ना होने पर निश्चित ही इनका काम प्रभावित होगा.
Credit: Unsplash
ऐसी स्थिति से आपको एक खास गैजेट बचा सकता है. बिजली नहीं होने पर भी ये आपके Wi-Fi राउटर और CCTV को पावर देता रहेगा.
Credit: Unsplash
आप इसमें मिनी इन्वर्टर समझ सकते हैं, जो बिजली नहीं होने पर आपकी मदद करेगा. आप 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं.
Credit: Unsplash
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो इस बजट में आते हैं. कई ब्रांड्स का ऑप्शन आपको मिलेगा.
Credit: Unsplash
इन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. आपको Mini UPS को Wi-Fi राउटर से कनेक्ट करना होता है.
Credit: Unsplash
अगर-अगर UPS के साथ आपको अलग-अलग बैकअप मिलता है. अगर एवरेज की बात करें, तो आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाएगा.
Credit: Unsplash
ध्यान रहे कि अगर आपके घर में शॉप में इन्वर्टर है, तो इस डिवाइस की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी. क्योंकि पावर कट के बाद भी आपको बैकअप मिलेगा.
Credit: Unsplash
Mini UPS का इस्तेमाल आप ना सिर्फ Wi-Fi राउटर के लिए कर सकते हैं. बल्कि CCTV कैमरा को भी ये पावर दे सकता है.
Credit: Unsplash