बिजली जाने के बाद भी चलेगा Wi-Fi और CCTV, लगाना होगा ये सस्ता गैजेट

23 July 2025

Credit: Unsplash

बरसात के मौसम में अकसर बिजली कटने की दिक्कत होती है. ऐसे में अगर आप Wi-Fi पर निर्भर हैं, तो आपका काम प्रभावित हो सकता है. 

पावर कट से हैं परेशान? 

Credit: Unsplash

Wi-Fi, CCTV और ब्रॉडबैंड सर्विस शहरों और गांवों दोनों ही एरिया में कॉमन हो चुकी है. ऐसे में बिजली ना होने पर निश्चित ही इनका काम प्रभावित होगा. 

प्रभावित होती हैं कई सर्विसेस 

Credit: Unsplash

ऐसी स्थिति से आपको एक खास गैजेट बचा सकता है. बिजली नहीं होने पर भी ये आपके Wi-Fi राउटर और CCTV को पावर देता रहेगा. 

बड़े काम का है ये गैजेट 

Credit: Unsplash

आप इसमें मिनी इन्वर्टर समझ सकते हैं, जो बिजली नहीं होने पर आपकी मदद करेगा. आप 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. 

मिनी इन्वर्टर की तरह करेगा काम

Credit: Unsplash

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो इस बजट में आते हैं. कई ब्रांड्स का ऑप्शन आपको मिलेगा. 

कई ऑप्शन मिल जाएंगे 

Credit: Unsplash

इन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. आपको Mini UPS को Wi-Fi राउटर से कनेक्ट करना होता है.

आसान है यूज करना 

Credit: Unsplash

अगर-अगर UPS के साथ आपको अलग-अलग बैकअप मिलता है. अगर एवरेज की बात करें, तो आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाएगा. 

4 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी 

Credit: Unsplash

ध्यान रहे कि अगर आपके घर में शॉप में इन्वर्टर है, तो इस डिवाइस की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी. क्योंकि पावर कट के बाद भी आपको बैकअप मिलेगा.

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: Unsplash

Mini UPS का इस्तेमाल आप ना सिर्फ Wi-Fi राउटर के लिए कर सकते हैं. बल्कि CCTV कैमरा को भी ये पावर दे सकता है.

CCTV के लिए भी करेगा काम 

Credit: Unsplash