23 May 2024
नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे. विंडो, स्प्लिट, इन्वर्टर, नान-इन्वर्टर बाजार में कई विकल्प मिलते हैं.
इन सब के बीच आपको एक नया ऑप्शन Smart AC का मिल रहा है. हाल में ही Haier ने इस टेक्नोलॉजी के साथ Super Heavy Duty रेंज को लॉन्च किया है.
कंपनी का कहना है कि उनके नए AC बिजली बचाने के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस भी देते हैं. इन स्मार्ट AC में सामान्य AC के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे.
देखने में ये AC भी दूसरे एयर कंडीशनर की तरह ही होते हैं, लेकिन इनके काम करने का तरीका काफी अलग होता है. इन्हें आप अपने फोन या टैबलेट से कंट्रोल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के जरिए आप AC का टेम्परेचर सेट कर सकेंगे और टाइमर भी लगा सकते हैं.
साथ ही आप इस AC को स्मार्ट होम सिस्टम और वॉयस असिस्टेंट से जोड़ सकते हैं. इसके बाद आप अपनी आवाज से AC को कंट्रोल कर पाएंगे.
चूंकि आप Smart AC को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं, तो आप इसके लिए रिमोट की जरूरत कम पड़ेगी.
आप इन AC को रिमोटली कंट्रोल कर सकेंगे. यानी आप ऑफिस में बैठकर भी घर में लगे AC को ऑन या ऑफ कर पाएंगे.
इन सब के अलावा आप स्मार्ट AC को गूगल होम या फिर Alexa से जोड़ सकते हैं. इसका मतलब है कि दूसरे कनेक्टेड डिवाइसेस की तरह आप AC को भी आवाज से कंट्रोल कर पाएंगे.