04 July 2024
Credit: Getty
भारत के अधिकतर शहरों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई लोग AC का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बारिश में AC के साथ कॉमन प्रोब्लम होती है.
Credit: getty
कई लोगों की AC के इनडोर यूनिट से पानी निकलने लगता है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि पानी क्यों निकलता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.
Credit: getty
विंडोज AC में आमतौर पर ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन Split AC में आमतौर पर बारिश के मौसम में पानी निकलने लगता है.
Credit: getty
Split AC में फिल्टर्स गंदा होने या फिर अन्य किसी वजह से अगर AC का इनडोर यूनिट का ड्रेनेज ब्लॉक हो जाता है, तो पानी कमरे के अंदर गिरने लगता है.
इसके लिए जरूरी है कि किसी मैकेनिक की सहायता लें और AC की सर्विस आदि करा लें.
Split AC के इंनडोर यूनिट में लगाए गए ड्रेनेज पाइप को चेक कर लें. कई बार उसमें भी प्रोब्लम होती है.
बारिश के दौरान उमस ज्यादा होती है, ऐसे में AC ज्यादा पानी बाहर निकालता है. ऐसे में अगर AC का Drain pan खराब हो जाता है, तो यह पानी कमरे के अंदर गिरने लगता है.
Split AC में अगर इंस्टॉलेशन को लेकर प्रोब्लम है, तो इसकी वजह से भी AC में से पानी बाहर निकल सकता है.
Split AC की प्रोब्लम को ठीक करने के लिए सर्विस सेंटर या प्रोफेशनल मैकेनिक का सहारा लें. प्रोब्लम को नजर अंदाज करने पर आपकी AC हमेशा के लिए खराब हो सकती है.
Credit: getty