Sam Altman और OpenAI पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं. चर्चा की वजह 5 दिनों तक चला ड्रामा है, जिसमें पहले सैम ऑल्टैमन को कंपनी के बाहर निकाला गया.
फिर सैम ऑल्टमैन के माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने की जानकारी आई और आखिर में ऑल्टमैन की OpenAI में बतौर CEO वापसी हो गई. ऑल्टमैन की वापसी के साथ ही OpenAI के बोर्ड में बड़े बदलाव हुए.
इन सब के बीच एक सवाल आता है कि सैम ऑल्टमैन को किस वजह से निकाला गया था. वैसे तो ऑल्टमैन को हटाने के साथ ही OpenAI ने इसका एक कारण बता दिया था.
बोर्ड ने बताया था कि ऑल्टमैन कम्युनिकेटिव नहीं हैं, जिसकी वजह से कंपनी को अपने फैसले लेने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, अब कहानी में नया ट्विस्ट आया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑल्टमैन को एक प्रोजेक्ट की वजह से बाहर किया गया था. इस प्रोजेक्ट का नाम Q* ( Q स्टार) है. OpenAI के रिसर्चर्स के लिखे एक लेटर में दी गई वॉर्निंग के बाद ये जानकारी सामने आई है.
इस AI की जानकारी सामने आने के बाद सैम ऑल्टमैन के इरादों पर सवाल उठने लगे. माना जा रहा है कि सैम ऑल्टमैन को बाहर करने की वजहों में इस लेटर का बड़ा रोल था.
रिपोर्ट्स की मानें तो Project Q* एक अल्गोरिद्म है, जो खुद से मैथमेटिकल प्रॉब्लम्स को हल कर सकता है. ये उन प्रॉब्लम्स को भी सॉल्व कर सकता है, जो उसकी ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं हैं.
इस पावर के साथ उस AI की कल्पना सच होती दिख रही है, जो इंसानी दिमाग जितनी क्षमता वाला होगा. ये AI उन सभी इंटेलेक्चुअल टास्क को कर पाएगा, जो इंसानी दिमाग कर सकता है.
ये AI एडवांस रीजनिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है. इस प्रोजेक्ट को लेकर रिसर्चर्स ने एक लेटर लिखा, जिसमें इस AGI को लेकर कई वॉर्निंग शामिल थी.
रिसर्चर्स का मनना है कि ये AI मॉडल ह्यूमैनिटी के लिए एक खतरा साबित हो सकता है. माना जा रहा है कि इस वॉर्निंग की वजह से ही सैम ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर निकाला गया था.