आपका भी फोन हो गया है स्लो? 

तो जान लें उसकी वजह और ऐसे बढ़ाएं स्पीड

21 Sep  2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. पर्सनल काम से लेकर कई ऑफिशियल वर्क तक, मोबाइल पर किए जा सकते हैं. ऐसे में मोबाइल की स्पीड स्लो होने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

जिंदगी का अहम हिस्सा है फोन 

आज हम कुछ ऐसे कारण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से महंगे से महंगे मोबाइल की भी स्पीड स्लो हो जाती है. आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं. 

इसलिए स्लो हो जाते हैं फोन 

स्मार्टफोन स्लो होने की वजहों में से एक स्टोरेज फुल होना है. दरअसल, बजट फोन में स्टोरेज कम होती है, जिसकी वजह से वह जल्दी फुल हो जाती है. इसकी वजह मोबाइल स्लो हो जाता है.  

फोन स्टोरेज करें चेक 

फोन को स्लो होने से बचाने के लिए रेगुलरली मोबाइल से गैर जरूरी फोटो, वीडियो और अन्य हैवी फाइल्स को डिलीट करते रहें. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज चेक कर सकते हैं. 

रेगुलर करें डिलीट 

फोन, टैबलेट या लैपटॉप से किसी फाइल्स को डिलीट करते हैं, तो वह रिसाइकिल बिन में चली जाती है. ऐसे में रिसाइकिल बिन भी स्टोरेज को प्रभावित कर सकता है. इसलिए उसे भी क्लियर करें.

रिसाइकिल बिन भी एक वजह 

मोबाइल में ऐप्स की संख्या बहुत ज्यादा होने पर भी मोबाइल की स्पीड स्लो होती है. ये ऐप्स ना सिर्फ इंटरनल स्टोरेज को कवर करते हैं, बल्कि रैम का भी यूज़ करते हैं. इसलिए Unused Apps को अनइंस्टॉल कर दें. 

बहुत ज्यादा तो नहीं हैं ऐप्स 

मोबाइल फोन के स्लो होने का कारण उसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी हो सकता है. दरअसल, कंपनी की तरफ से रेगुलरली ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया जाता है. ऐसे में अगर यूजर्स मोबाइल के ओएस को अपडेट नहीं करते हैं, तो वह स्लो हो सकता है. 

पुराना तो नहीं है OS 

मोबाइल फोन में पुरानी बैटरी होने पर भी उसकी स्पीड स्लो हो सकती है, यह जानकरी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. दरअसल, स्पीड कम होने के बाद कई लोग नया मोबाइल खरीदने का प्लान बनाते हैं, जबकि एक बार बैटरी को भी चेंज कराकर देख सकते हैं. 

मोबाइल की पुरानी बैटरी 

स्मार्टफोन की स्पीड स्लो करने में मैसेजिंग ऐप WhatsApp का भी हाथ हो सकता है. दरअसल, वॉट्सऐप पर पूरे दिन ढेरों फोटो और वीडियो आते हैं. ये सभी मोबाइल की स्टोरेज पर सेव होते हैं. 

WhatsApp भी करें चेक 

WhatsApp यूजर्स आसानी मॉनिटर कर सकते हैं कि उनका मैसेजिंग ऐप कितनी स्टोरेज यूज़ कर रहा है और उसे डिलीट भी कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं, वहां Manage Storage पर क्लिक करें. 

ऐसे क्लियर करें स्टोरेज