ये हैं इसकी वजह
Apple आने वाली 12 सितंबर को लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें कुल पांच हैंडसेट हो सकते हैं. बीते साल भी कंपनी ने इसी महीने में iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च किया था.
दरअसल, iPhone 13 के बाद से कंपनी सितंबर में ही अपने आईफोन लॉन्च कर रही है, जबकि उससे पहले अक्टूबर में भी आईफोन लॉन्च किए जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी इन दो महीने में ही लॉन्चिंग क्यों करती है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
सितंबर में iPhone को लॉन्च करने का मकसद होलीडे सीजन का फायदा उठाना है. दरअसल, सितंबर के बाद भारत में दिवाली और अमेरिका समेत यूरोप में क्रिसमस आता है.
क्रिसमस और दिवाली के दौरान बहुत से लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपने रिश्तेदार, दोस्त या गर्लफ्रेंड आदि को आईफोन गिफ्ट करते हैं. कुछ अपने लिए भी खरीदते हैं.
iPhones को सितंबर में लॉन्च करने का दूसरा बड़ा कारण प्रोडक्शन साइकल है. कंपनी प्रोडक्शन से पहले टेस्टिंग और रिसर्च आदि को सितंबर तक कंप्लीट कर लेती है, जिसके बाद सितंबर में आईफोन लॉन्च करने का प्लान करती है.
Apple द्वारा आईफोन को सितंबर में लॉन्च करने का एक बड़ा कारण स्कूल सेशन भी है. दरअसल, दुनिया के कई देशों में कॉलेज और हायर एजुकेशन का सेशन अगस्त से सितंबर से शुरू होता है.
न्यू सेशन शुरू होने के साथ कई स्टूडेंट न्यू हैंडसेट लेना चाहते हैं. इसका फायदा Apple को मिलता है. दुनियाभर में कई स्टूडेंट में iPhone का काफी क्रेज है.
iPhone 15 सीरीज में इस साल पांच मॉडल दस्तक दे सकते हैं, जिनके नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और एक अल्ट्रा वेरिएंट भी हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro Max ultra में 2TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन फीचर्स को फंफर्म नहीं किया है.