01 June 2024
देश के कई शहरों में तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर लोग इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं और चैन की नींद लेते हैं.
Credit: Getty
क्या आप जानते हैं कि घर में लगा AC काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसमें ब्लास्ट तक हो सकता है, जिसकी वजह से जान तक जा सकती है.
Credit: Getty
आज आपको AC में ब्लास्ट होने की वजह बताते हैं. साथ ही इनसे बचाव के उपाय के बारे में जानते हैं.
Credit: Getty
AC में ब्लास्ट का मुख्य कारण ओवरहीट है. दरअसल, कई लोग AC सर्विसिंग पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में उसके पार्ट डैमेज हो सकते हैं.
Credit: unsplash.
AC कंपार्टमेंट में ज्यादा धूल मिट्टी जमा होने पर फैन ठीक से पार्ट को ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में ओवर हीट की वजह से कंप्रेसर आदि में ब्लास्ट हो सकता है.
Credit: Getty
AC में होने वाले ब्लास्ट को रोकने के लिए जरूरी है कि आप अपने एयर कंडीशनर की रेगुलर सर्विस कराते रहें.
Credit: Getty
हालांकि AC के आउटडोर को आप खुद भी क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए Youtube वीडियो की भी मदद ले सकते हैं.
Credit: Getty
हमेशा ब्रांडेड AC ही खरीदने चाहिए, जो सेफ्टी चेकिंग के बाद ही बाजार में सेल किए जाते हैं. किसी नॉन ब्रांडेड AC को खरीदने से बचना चाहिए.
Credit: Getty
कुछ दिन पहले कर्नाटक से AC Blast का मामला सामने आ चुका है. जहां इस केस में तीन लोग घायल भी हो गए थे. यह ब्लास्ट कर्नाटक स्थित कल्याण ज्वैलर्स में हुआ था.
Credit: Getty