18 June 2026
देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है. कई लोग इससे राहत पाने के लिए AC का सहारा ले रहे हैं. हालांकि हाल ही में AC में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Credit: : AI Image
ऐसे में क्या आपको भी अपनी AC में आग लगने का डर सता रहा है? आज आपको AC में आग लगने की कॉमन वजह बताने जा रहे हैं.
Credit: : AI Image
हाल ही में नोएडा की एक अन्य हाई राइज बिल्डिंग के एक फ्लैट में AC में आग लग गई और आग फैलने से पहले उस पर काबु पा लिया.
Credit: : AI Image
AC में आग लगने की वजह शॉट सर्किट को बताया. शॉट सर्किट होने की वजह तार कटने या तार खुले होने की वजह हो सकती है.
Credit: : AI Image
इसलिए जरूरी कि अपने AC के तार को रेगुलर चेक करें. अगर घर में तार आदि के जलने की बदबू आती है, तो उसे नजर अंदाज ना करें.
Credit: : AI Image
आंधी या फिर तेज हवा की वजह से कई बार AC के तार आदि ढीले हो जाते हैं. इसकी कई बार किसी नुकिले सामान से टकराने के बाद वे तार कट भी जाते हैं.
Credit: : AI Image
ऐसे में कटे हुए या फिर ढीले तार की वजह से आग लगने की संभावना काफी ज्यादा होती है. इसलिए आंधी के बाद एक बार AC की वायरिंग की चेक कर लें.
Credit: : AI Image
AC में आग लगने की अन्य वजह भी हो सकती हैं. इसमें ओवरलोड, फॉल्टी कंपोनेंट और रेगुलर सर्विस आदि ना करना भी शामिल है.
Credit: : AI Image
AC या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक आइटम में आग लगने पर, सबसे पहले उसकी पावर सप्लाई को काट दें. इसके बाद रेत आदि से आग बुझाने की कोशिश करें.
Credit: : AI Image