ChatGPT ने दिया जवाब
कुत्ते और बिल्ली का झगड़ा जग जाहिर है. कुछ अपवाद को छोड़ दें तो अक्सर हमने घर के आसपास या फिर कहीं न कहीं कुत्ते बिजली को झगड़ते देखा है.
आखिर कुत्ते-बिल्ले की लड़ाई होती क्यों है, आखिर कौन इन्हें एक दूसरे से लड़ना सिखाया है.
कुत्ते बिल्ली के झगड़े को लेकर AI सिस्टम ChatGPT ने जवाब दिया है. उसने बताया है कि आखिर इनकी लड़ाई की क्या वजह है.
ChatGPT ने बताया है कि दुनियाभर में इन्हें पालतू बनाया जाता है. लेकिन इन दोनों जानवरों के बीच काफी दुश्मनी भी देखी जाती है.
बिल्लियां अक्सर अपने इलाके पर कब्जा बनाए रखना चाहती हैं और कुछ ऐसा ही कुत्ते के साथ हैं. ऐसे में जब भी ये एक दूसरे को उनके इलाके में नजर आते हैं, तो कुत्ता ताकतवर होने की वजह से बिल्ली को बाहर खदेड़ता है.
ChatGPT के मुताबिक, इन जानवरों की दोस्ती कराई जा सकती है. इन जानवरों को सही तरीके से परिचय कराया जाए और बचपन से साथ रखा जाए.
कुत्ते और बिल्ली को आपने कई लोगों के घरों में एक साथ भी देखा होगा. यह दोनों बचपन से साथ रहते हैं, जिसके बाद इन्हें आदत पड़ जाती है.
Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के चीफ AI साइंटिस्ट Yann LeCun का मानना है कि ChatGPT जैसे प्रोग्राम बहुत सीमित हैं. ये जानवर उससे भी ज्यादा होशियार हैं.
Yann LeCu ने कहा कि ChatGPT में बिना ट्रेनिंग के कुत्ते और बिल्ली जैसी भी इंटेलिजेंस हमें देखने को नहीं मिलेगी.'