कुत्ते और बिजली में आखिर क्या है दुश्मनी? 

ChatGPT ने दिया जवाब 

18 July 2023

Aajtak.in

कुत्ते और बिल्ली का झगड़ा जग जाहिर है. कुछ  अपवाद को छोड़ दें तो अक्सर हमने घर के आसपास या फिर कहीं न कहीं कुत्ते बिजली को झगड़ते देखा है. 

कुत्ते-बिल्ली में होती है लड़ाई 

आखिर कुत्ते-बिल्ले की लड़ाई होती क्यों है, आखिर कौन इन्हें एक दूसरे से लड़ना सिखाया है. 

कौन सिखाता है लड़ना?

कुत्ते बिल्ली के झगड़े को लेकर AI सिस्टम ChatGPT ने जवाब दिया है. उसने बताया है कि आखिर इनकी लड़ाई की क्या वजह है.

ChatGPT ने बताई वजह 

ChatGPT ने बताया है कि दुनियाभर में इन्हें पालतू बनाया जाता है. लेकिन इन दोनों जानवरों के बीच काफी दुश्मनी भी देखी जाती है. 

ChatGPT का सजेशन 

बिल्लियां अक्सर अपने इलाके पर कब्जा बनाए रखना चाहती हैं और कुछ ऐसा ही कुत्ते के साथ हैं. ऐसे में जब भी ये एक दूसरे को उनके इलाके में नजर आते हैं, तो कुत्ता ताकतवर होने की वजह से बिल्ली को बाहर खदेड़ता है. 

इलाके की लड़ाई 

ChatGPT के मुताबिक, इन जानवरों की दोस्ती कराई जा सकती है. इन जानवरों को सही तरीके से परिचय कराया जाए और बचपन से साथ रखा जाए. 

बताया दोस्ती का तरीका 

कुत्ते और बिल्ली को आपने कई लोगों के घरों में एक साथ भी देखा होगा. यह दोनों बचपन से साथ रहते हैं, जिसके बाद इन्हें आदत पड़ जाती है.

कई घरों में दिखे साथ-साथ 

 Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के चीफ AI साइंटिस्ट Yann LeCun का  मानना है कि ChatGPT जैसे प्रोग्राम बहुत सीमित हैं. ये जानवर उससे भी ज्यादा होशियार हैं.

ChatGPT से भी होशियार हैं ये 

 Yann LeCu ने कहा कि ChatGPT में बिना ट्रेनिंग के कुत्ते और बिल्ली जैसी भी इंटेलिजेंस हमें देखने को नहीं मिलेगी.'

कुत्ते बिल्ली से भी कम