भारत में महंगे क्यों मिल रहे iPhone 15 Pro मॉडल्स? 

45 हजार ज्यादा है दाम

15 Sep 2023

Aajtak.in

ऐपल ने अपनी नई iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में चार नए iPhone हैं, जो दुनियाभर में लॉन्च हो चुके हैं. इसमें आपको प्रो और नॉन प्रो सीरीज मिलती है.

चार नए आईफोन हुए लॉन्च

अगर आप नॉन प्रो मॉडल्स यानी iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बात करेंगे, तो भारत और अमेरिका की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. 

iPhone 15 में ज्यादा अंतर नहीं

दोनों ही जगहों पर फोन की कीमत में लगभग 10 परसेंट का फर्क आता है. वहीं प्रो मॉडल्स में ये अंतर लगभग 50 परसेंट तक पहुंच जाता है. 

प्रो मॉडल्स काफी महंगे हैं 

जहां iPhone 15 Pro अमेरिका में लगभग 1 लाख रुपये की कीमत में आता है. भारत में फोन की कीमत 1,44,990 रुपये हो जाती है. दुबई में कीमत 1,06,105 रुपये है. 

iPhone 15 Pro की कीमत

वहीं iPhone 15 Pro Max अमेरिका में 109,375 रुपये, दुंबई में 1,15,125 रुपये और भारत में 1,59,990 रुपये का है. भारत में इसकी कीमत काफी ज्यादा है. 

iPhone 15 Pro Max की कीमत

भारत में प्रो मॉडल्स की कीमत ज्यादा होने की वजह टैक्स हैं. प्रो मॉडल्स को एक्सक्लूसिव चीन में तैयार किया जाता है और भारत में ये इंपोर्ट होकर आते हैं. 

क्या है ज्यादा कीमत की वजह? 

पूरी तरह से मैन्युफैक्चर होकर आने वाले फोन्स पर भारत में 20 परसेंट की इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. इसके अलावा 18% GST फोन की MRP पर लगती है. 

कितना लगता है टैक्स? 

इसकी वजह से भारत आते-आते iPhone 15 Pro और Pro Max की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा ऐपल कीमतों को डॉलर और रुपये के भाव को ध्यान रखकर तय करता है. 

रुपये का भाव

ये भी कीमत ज्यादा होने की एक बड़ी वजह है. वहीं iPhone 15 को भारत में तैयार किया जाता है, इसलिए इस पर इतना ज्यादा टैक्स नहीं लगता है और कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है.

ज्यादा कीमत की वजह