29 Jun 2024
Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दोनों ही कंपनियों ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमत रिवाइज कर दी है.
दोनों ही कंपनियों के रिचार्ज अब 600 रुपये तक महंगे हो गए हैं. सभी रिचार्ज की कीमतें 20 से 27 परसेंट तक बढ़ी हैं.
नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी. हालांकि, जियो ने JioBharat और JioPhone यूजर्स के लिए प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है.
जियो इंफोकॉम के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने बताया, 'नए प्लान्स का जारी होना इंडस्ट्री इनोवेशन की दिशा में एक कमद है.'
उन्होंने बताया, 'इससे AI और 5G टेक्नोलॉजी में सतत ग्रोथ भी रहेगी.' कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया है.
वहीं एयरटेल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में स्वस्थ वित्तीय कारोबार के लिए ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए.
कंपनी का मानना है कि इस ARPU की वजह से टेलीकॉम कंपनी को बेहतर निवेश मिलेगा, जिससे वो नेटवर्क टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगी.
कुल मिलाकर टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) को बढ़ाने के लिए अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है.
कुछ प्लान्स को छोड़ दे, तो दोनों ही कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च करने से बाद से अपने प्लान्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया था.
ऐसे में आप इस प्राइस हाइक को 5G रिचार्ज प्लान से भी जोड़कर देख सकते हैं. जियो ने अपने कई प्लान्स से अनलिमिटेड 5G डेटा रिमूव कर दिया है.
कंपनी सिर्फ डेली 2GB डेटा और उससे ऊपर के रिचार्ज प्लान्स के साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. हालांकि, एयरटेल ने ऐसा कुछ नहीं किया है.