ChatGPT ने बताए नाम
रामायण पर आधारित आदिपुरुष इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म में रामायण के तमाम कैरेक्टर्स को अलग-अलग ऐक्टर्स ने प्ले किया है. इसे लेकर हमने ChatGPT से भी सवाल किया था.
ChatGPT ने अपने हिसाब से कैरेक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन ऐक्टर्स के नाम शामिल हैं, जिन्हें रामायण में अलग-अलग किरदारों का रोल प्ले करना चाहिए था.
हमने ऐसा ही एक सवाल महाभारत को लेकर किया. महाभारत पर भी रामायण की तरह टीवी शो बन चुके हैं, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुए. ऐसे में इस पर मूवी बनी तो, किसे कौन सा कैरेक्टर प्ले करना चाहिए.
इस सवाल के जवाब में ChatGPT ने अपनी एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में तमाम पॉपुलर कैरेक्टर्स के लिए ऐक्टर्स का नाम सजेस्ट किया गया है.
ChatGPT के मुताबिक, अर्जुन का रोल रणबीर कपूर या रितिक रोशन को प्ले करना चाहिए. वहीं भगवान कृष्ण के रोल के लिए बॉट के हिसाब से आमिर खान या शाह रुख खान परफेक्ट होंगे.
भीष्म महाभारत के महत्वपूर्ण किरदार हैं. ChatGPT के हिसाब से उनका रोल अमिताभ बच्चन या नसीरुद्दीन शाह जैसे किसी बड़े ऐक्टर को प्ले करना चाहिए.
दुर्योधन महाभारत में अर्जुन जितना ही महत्वपूर्ण किरदार है. इसके रोल के लिए ChatGPT के हिसाब से विकी कौशल या नवाजुद्दीन सिद्दीकी परफेक्ट चॉइस होंगे.
ChatGPT के हिसाब से द्रौपदी का रोल दीपिका पादुकोण या प्रियंका चोपड़ा को प्ले करना चाहिए. वहीं कर्ण के रोल के लिए रणवीर सिंह या आयुष्मान खुराना सही होंगे.
युधिष्ठिर का किरदार राजकुमार राव या अभिषेक बच्चन को प्ले करना चाहिए. भीम का रोल विद्युत जामवाल या टाइगर श्रॉफ, शकुनि का रोल पंकज त्रिपाठी और गांधारी का रोल तबु को प्ले करना चाहिए.