09 July 2025
ऐपल को नया COO मिल गया है. Sabih Khan ऐपल के नए COO होंगे, जो Jeff Williams को रिप्लेस करेंगे. Jeff Williams अब ऐपल के रिटायर होने वाले हैं.
इसके साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल आ रहा है कि ऐपल का नया CEO कौन होगा. क्योंकि टिम कुक भी अब 63 साल के हो चुके हैं.
माना जाता था कि Jeff Williams ऐपल के अगले CEO बन सकते हैं, लेकिन वो रिटायर हो रहे हैं. तो क्या Sabih Khan अगले CEO बन पाएंगे.
फिलहाल वो सीधे टिक कुक को रिपोर्ट करेंगे, जिसका मतलब है कि वो CEO के और करीब पहुंच चुके हैं. लेकिन उनके CEO बनने में भी कुछ चुनौतियां हैं.
ये चुनौती वक्त और समय हैं. Sabih Khan की उम्र इस वक्त 59 साल है, यानी वो जेफ विलियम्स से सिर्फ दो साल छोटे हैं.
इसका मतलब है कि टिम कुक बतौर CEO जितने दिन काम करेंगे, उतना Sabih Khan के CEO बनने की संभावना कम होगी.
टिक इस वक्त 63 साल के हैं और अगले महीने उन्हें बतौर Apple CEO 14 साल पूरे हो जाएंगे. इसे देखते हुए लगता है कि Apple का अगला CEO को यंग पर्सन होगा.
इसके अलावा Apple का CEO कब रिटायर होगा इसे लेकर भी कोई नियम नहीं है. अगर टिम कुक दो साल और CEO रहेंगे, तो Sabib जेफ विलियम्स वाली उम्र में पहुंच जाएंगे.
अगले CEO की रेस में John Ternus नाम भी शामिल है. अगर टिम लंबे समय तक काम करते हैं, तो Ternus की संभावना बढ़ सकती है.