10 Mar 2024
Paytm FASTag का बहुत से यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, 15 मार्च के बाद यूजर्स अपने इस फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बहुत से यूजर्स ने अपना Paytm FASTag बदलने का फैसला लिया है.
आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो Paytm FASTag को हटाकर दूसरे बैंक का FASTag खरीदने जा रहे हैं. आज हम आपको एक खास लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग जारी करने वाले बैंक की लिस्ट जारी की है. इसमें Paytm Bank को जगह नहीं मिली है.
NHAI ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके कुछ बैंक की लिस्ट जारी की है, जहां से यूजर्स FASTag को खरीद सकते हैं. ये FASTag के जारी करने वाले ऑथराइज्ड बैंक हैं.
NHAI की लिस्ट में एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, HDFC बैंक, PNB बैंक और SBI जैसे कई नाम हैं.
Paytm FASTag को हटाने जा रहे हैं, तो वहां से अपनी सिक्योरिटी मनी का रिफंड जरूर मांग लें. इसके लिए आपको Paytm के प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Paytm Fastag के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. इसके बाद वहां फास्टैग परमानेंट हटाने का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनें.
इसके बाद फोन पर एक Text मैसेज आएगा, उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें और अपनी कार नंबर को सिलेक्ट करें. इसे क्लोजर प्रोसेस कहते हैं.
इसके बाद Paytm Fastag विंड स्क्रीन पर उतारें. उसके बाद उसका एक फोटो ऐप पर ही अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा.