IIT से ग्रेजुएट त्रपित बंसल को मिला 854 करोड़ का पैकेज, Meta ने दिया ऑफर

7 July 2025

Credit: LinkedIn

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने त्रपित बंसल को मोटा पैकेज देकर हायर किया है. बंसल ने पोस्ट करके बताया है कि वह वह Meta के Superintelligence Labs को जॉइन कर रहे हैं.

Meta ने दिया बड़ा पैकेज 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि उनको कंपनी Meta के द्वारा 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज दिया है. यह रकम भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर 854 करोड़ रुपये होती है. 

इतने करोड़ रुपये का पैकेज 

Credit: Getty 

त्रपित बंसल अब Superintelligence Labs टीम का हिस्सा होंगे. इस टीम की मदद से Meta अब Artificial General Intelligence (AGI) डेवलप करेगी और अन्य कंपनियों से मुकाबला करेगी.

तैयार करेंगे AGI

Credit: Getty 

दरअसल,  AGI को लेकर दुनियाभर में कई कंपनियां काम कर रही हैं, जिसमें OpenAI, Anthropic और Google DeepMind जैसे नाम प्रमुख रूप से हैं.

कई कंपनियां कर रही हैं तैयारी 

Credit: Reuters

IIT Kanpur से बंसल ग्रेजुएशन कर चुके हैं. उनके पास दो डिग्री हैं, जिनमें से एक मैथमेटिक्स और दूसरी स्टैटिक्स की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट से कंप्यूटर साइंस में PhD हासिल की. 

IIT Kanpur से ग्रेजुएट 

Credit: AFP

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बंसल को मेटा लर्निंग, डीप लर्निंग और नेचुरल लैंग्वैज प्रोसेसिंग में महारत हासिल है. 

डीप लर्निंग में महारत 

Credit: Getty 

बंसल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी. जहां उन्होंने दिल्ली-NCR के शहर गुरुग्राम से Accenture Management Consulting में बतौर एनालिस्ट शुरुआत की थी. 

2012 में की थी शुरुआत

Credit: Reuters

इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू में 2 साल के लिए बतौर रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम किया.

IISc में 2 साल काम किया

Credit: Getty 

इसके बाद उन्होंने दुनिया की बड़ी टेक कंपंनियों में इंटर्नशिप की. इसमें Facebook, Google, Microsoft और OpenAI के नाम शामिल हैं. यहां उन्होंने नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के बारे में सीखा.

टेक कंपनियों में की इंटर्नशिप

Credit: AFP

साल 2022 में बंसल ने बतौर फुल टाइम टेक्निकल स्टाफ OpenAI में शामिल हुईं. अब उन्होंने पोस्ट करके ऑफिशियल ऐलान कर दिया है कि वे Meta में शामिल होने जा रहे हैं.  

2022 में OpenAI में आए 

credit: Reuters