अरबपति बनाने वाले Bitcoin का वो रहस्य, जिसका आज तक नहीं हुआ खुलासा

15 July 2025

Credit: Unsplash

Bitcoin नाम से पिछले कुछ सालों में बहुत से लोग परिचित हो गए हैं. बहुत से लोगों के लिए तो क्रिप्टोकरेंसी का मतलब ही Bitcoin है. 

पॉपुलर हुआ बिटकॉइन 

Credit: Unsplash

Bitcoin या कोई भी क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन पर बेस्ड होती है, जो डिसेंट्रलाइज्ड होती है. यानी इसका कंट्रोल किसी एक संस्था या व्यक्ति के पास नहीं होता है.

क्या है Bitcoin? 

Credit: Unsplash

जैसे RBI एक सेंट्रलाइज्ड संस्था है, जो भारत के तमाम बैंकों को रेगुलेट करती है. वहीं क्रिप्टोकरेंसी इसके उलट काम करती है. 

बैंक से कैसे है अलग

Credit: Unsplash

इस Bitcoin की शुरुआत एक रहस्य है. इसकी शुरुआत Satoshi Nakamoto ने की है, लेकिन ये नाम अब तक एक रहस्य बना हुआ है. 

किसने शुरू किया Bitcoin? 

Credit: Unsplash

यानी Satoshi Nakamoto किसी व्यक्ति का नाम है या फिर किसी ग्रुप का, आज तक ये बात पता नहीं चली है. Satoshi Nakamoto ने 2008 में Bitcoin का वॉइट पेपर जारी किया था. 

आज तक है ये रहस्य 

Credit: Unsplash

इसका टाइटल Bitcoin: A Peer-to-Peer Electronic Cash System था. 2009 में उन्होंने पहला Bitcoin नेटवर्क और पहला ब्लॉक (Genesis Block) लॉन्च किया.

2009 में हुआ था शुरू 

Credit: Unsplash

Satoshi Nakamoto की पहचान आज भी रहस्य बनी हुई है. उन्होंने 2010 में Bitcoin कम्युनिटी से दूरी बना ली और इसके बाद कभी सार्वजनिक रूप से एक्टिव नहीं हुए.

गायब हो गए Satoshi

Credit: Unsplash

Bitcoin की काफी अच्छा रिटर्न मिल रहा है. साल 2015 की शुरुआत में एक Bitcoin की कीमत 20,280.70 रुपये थी.

लोगों को बनाया मालामाल 

Credit: Unsplash

वहीं 2024 में Bitcoin की ओपनिंग 35.23 लाख रुपये पर हुई थी, जबकि क्लोजिंग यानी दिसंबर में इसकी वैल्यू 79.85 लाख रुपये थी. 

2024 में कितनी थी वैल्यू 

Credit: Unsplash

इसका ये मतलब है कि अगर 10 साल पहले किसी ने लगभग 20 हजार रुपये Bitcoin में निवेश किए थे, तो अब वो लाखों रुपये बन चुके होते. 

10 साल में बदल दी किस्मत 

Credit: Unsplash

Bitcoin में 100 रुपये की शुरुआती कीमत से निवेश किया जा सकता है. किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले आपको रिसर्च कर लेना चाहिए.

100 रुपये से होता है निवेश 

Credit: Unsplash