कौन हैं मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान, जिन्हे Apple ने बनाया COO

14 July 2025

Photo: Linkedin

Apple Inc ने अपने टॉप लेवल के ऑफिसर की लिस्ट में नया नाम शामिल किया है, जो भारतीय मूल के सबीह खान हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था.  

सबीह खान  को बड़ी जिम्मेदारी 

Photo: AI Generated

सबीह खान अब Apple कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का पद संभालेंगे. इससे पहले ये पोस्ट जेफ विलियम्स संभाला करते थे, जो iPhone मैन्युफैक्चरर Apple के चीफ ऑपरेशन अधिकारी रहे चुके हैं.

Apple में बनें COO

Photo: AI Generated

सबीह खान ने Apple में अपने करियर की शुरुआत  1995 में की थी. तब से लेकर अब तक वे  कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, जिससे कंपनी को भी फायदा मिला है.  

कंपनी में 30 साल से मौजूद  

Photo: AI Generated

सबीह खान का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ. वे अपनी शुरुआती पढ़ाई के दौरान सिंगापुर पहुंच गए.  

मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान  

Photo: AI Generated

सबीह खान ने Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में  बेचलर डिग्री हासिल की है. फिर उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियर में मास्टर डिग्री हासिल की.

सबीह खान की एजुकेशन 

Photo: AI Generated

सबीह खान भले ही 1995 में Apple कंपनी में शामिल हुए हों. इसके बाद साल 2019 में उनको ऑपरेशन का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई.

2019 में मिला था बड़ा पद

Photo: AI Generated

बतौर COO रहते हुए सबीह खान को काफी अहम जिम्मेदारी संभालनी होंगी, जिसमें Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक और प्रोडक्ट फुलफिलमेंट फंक्शन शामिल है.

ये जिम्मेदारी संभालेंगे

Photo: AI Generated

सबीह खान इसके अलावा Apple की सप्लायर रिस्पोंसबिलिटी प्रोग्राम की कमान संभालेंगे, जो असल में दुनियाभर में स्थित प्रोडक्शन फेसिलिटीज वर्कर को एजुकेट करने का काम करेगा.    

ये जिम्मेदारी भी निभानी होगी

Photo: AI Generated

जेफ विलियम्स ने Apple के लिए 27 साल तक काम किया है. अब वे रिटायर्डमेंट तक कंपनी की डिजाइन टीम संभालेंगे. इस दौरान वे कंपनी के CEO Tim Cook को रिपोर्ट करेंगे.

जेफ विलियम्स का क्या होगा ?