किसके इशारों पर काम रहा है आपका फोन? ऐसे जानें 

28 Jan 2024

स्मार्टफोन में जरूरी मैसेज, कॉल और बैंकिंग आदि डिटेल्स आदि मौजूद हैं. इनकी सेफ्टी के लिए बहुत से लोग स्मार्टफोन में लॉक लगाकार रखते हैं.

स्मार्टफोन जरूरी है 

अगर कोई आपका स्मार्टफोन हैक कर ले, तब क्या करेंगे. दरअसल, स्मार्टफोन को हैक करके कोई भी व्यक्ति आपके मैसेज, कॉल आदि को सुन सकता है. 

कोई हैक कर ले फोन? 

आज हम आपको एक बड़ा ही सिंपल कोड बताने जा रहे हैं. इसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका फोन किसके इशारों पर काम कर रहा है. 

जानिए ये स्पेशल कोड 

दरअसल, स्मार्टफोन के डायलपैट पर ये नंबर *#67# एंटर कर दें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कॉल, मैसेज आदि के फॉरवर्ड डिटेल्स आ जाएगी. 

फोन पर नजर आएगी डिटेल्स 

ध्यान रखें कि इस नंबर से सिर्फ वही कॉल और मैसेजिंग फॉरवर्ड डिटेल्स देख सकते हैं, जब आप बिज़ी होते हैं. उस दौरान ये कॉल और मैसेज एक नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं, जिसकी डिटेल्स मिल जाएगी. 

कब फॉरवर्ड होते हैं कॉल? 

दरअसल, हाल ही में गृह मंत्रालय की तरफ से एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय के साइबर विंग ने बताया कि हैकर्स बड़ी चालाकी से लोगों को ठग रहे हैं. 

गृह मंत्रालय ने दिया अलर्ट 

इस साइबर ठगी में साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए, उनके मोबाइल को ठीक करने का दावा करते हैं. 

लोगों को ठगने की कोशिश 

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को बताते हैं कि उनका फोन हैक गया है. इसके बाद ठीक करने का झांसा देकर उन्हें एक कोड और फिर एक नंबर बताते हैं. 

हैकिंग का देते हैं झांसा

इसके बाद विक्टिम की कॉल और मैसेज उस विशेष नंबर पर सेंड हो जाती है. इसके बाद भोले-भाले लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. 

ऐसे हो जाते हैं शिकार