7 Nov 2024
Credit: AI Image
वॉशिंग मशीन आजकल बहुत से मॉडल में आती हैं, जिसमें फ्रंट लोड, टॉप लोड और सेमी ऑटोमैटिक हैं. अगर आप अपने लिए नया वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं.
Credit:AI Image
यहां आपको सभी टॉप लोड और फ्रंड लोड वॉशिंग मशीन के बारे में डिटेल्स में देने जा रहे हैं. यहां आपको दोनों ही वॉशिंग मशीन के बेनेफिट्स और खामियां बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रंड लोड वॉशिंग मशीन ज्यादा पावर एफिसिएंसी वाली होती है, जिसकी वजह से वह कम बिजली की खपत करती है. वहीं टोप लोड वॉशिंग मशीन, फ्रंड लोड की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करती है.
Credit: AI Image
एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रंड लोड वॉशिंग मशीन में कम पानी और कम डिटर्जेंट का इस्तेमाल होता है. वहीं टॉप लोड मॉडल में ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है और इसमें डिटर्जेंट भी ज्यादा लगता है.
Credit: AI Image
आपकी प्राथमिकता एफिसिएंसी और क्लीनिंग है तो आप अपने लिए फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. फ्रंड लोड आसानी से धूल-मिट्टी और दाग आदि निकाल देता है.
Credit: AI Image
एक्सपर्ट के मुताबिक, जो लोग ज्यादा आराम चाहते हैं, ताकि उन्हें कपड़े निकालने और डालने के लिए झुकना ना पड़े वे टॉप लोड खरीद सकते हैं. फ्रंड लोड में कपड़े डालना और निकालने के लिए झुकना पड़ता है.
Credit: AI Image
एक्सपर्ट के मुताबिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के अंदर ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. यहां गेट के चारों तरफ रबड़ होती है, जिसके खराब होने पर पानी लीक होता है. टॉप लोड में मेंटेनेंस कॉस्ट कम है.
Credit: AI Image
टॉप लोड वॉशिंग मशीन की तुलना में फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कीमत काफी ज्यादा होती है. जहां 15-20 में टॉप लोड वॉशिंग मशीन आती है, वहीं फ्रंड लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 30 हजार रुपये से ऊपर होती है.
Credit: AI Image
बेस्ट वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अपनी जरूरत को समझें. इसके बाद देखें कि आपकी प्राथमिकता के आधार पर सबसे ज्यादा कौन की वॉशिंग मशीन खरी उतरती है.
Credit: AI Image