सुंदर पिचाई ने बताया, कौन सा फोन करते हैं यूज? सैमसंग और ऐपल का लिया नाम!

सुंदर पिचाई ने बताया, कौन सा फोन करते हैं यूज? सैमसंग और ऐपल का लिया नाम!

By: Aajtak.in

Google ने हाल में दो नए स्मार्टफोन Pixel 7a और Pixel Fold को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं.

दो फोन्स किए हैं लॉन्च

कई बार सवाल आता है कि Google के CEO सुंदर पिचाई कौन का फोन यूज करते हैं. क्या उनके पास Google का फोन है या फिर वो किसी और ब्रांड का फोन यूज करते हैं.

कौन सा फोन करते हैं यूज? 

इसका खुलासा खुद सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू में किया है. हाल में ही उन्होंने यूट्यूबर अरुण मैनी को इंटरव्यू दिया है, जो Mrwhosetheboss यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हुआ है.

पिचाई ने किया खुलासा 

इस वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से वो Pixel Fold यूज कर रहे हैं. यही वजह है कि वो इस स्मार्टफोन से बहुत ज्यादा फैमिलियर हैं.

Pixel Fold कर रहे यूज

हालांकि, उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया. पिचाई ने बताया कि Pixel Fold एक मात्र स्मार्टफोन नहीं है, जिसे वो यूज करते हैं. बल्कि वो कई दूसरे फोन भी यूज करते हैं.

कई फोन करते हैं यूज

उन्होंने बताया कि प्राइमरी डिवाइस के तौर पर वो Pixel 7 Pro यूज करते हैं. इसके साथ ही उनके पास Samsung Galaxy डिवाइस और iPhone भी है.

कौन सा प्राइमरी डिवाइस है? 

सुंदर पिचाई ने बताया कि वो लंबे वक्त से फोल्डेबल फोन यूज कर रहे हैं. हालांकि, जब वो सफर कर रहे होते हैं, तो उन्हें एक हल्का फोन चाहिए होता है.

लंबे वक्त से Fold कर रहे यूज

ऐसे में फोल्डेबल नहीं बल्कि Pixel 7 Pro को यूज करते हैं. जब अरुण ने उनसे पूछा कि फिलहाल वो कौन-सा फोन यूज कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि वो कई फोन यूज करते हैं.

सफर के वक्त दूसरा फोन 

इसके जवाब में पिचाई ने बताया कि फिलहाल वो Pixel 7 Pro यूज कर रहे हैं, लेकिन इसे वो टेस्ट कर रहे हैं. बल्कि वो Samsung Galaxy से iPhone तक टेस्ट करते रहते हैं.

कई फोन करते रहते हैं टेस्ट