24 July 2024
Meta के CEO मार्क जकरबर्ग कौन-सा स्मार्टफोन यूज करते हैं. बहुत से लोग इस बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते है. आज हम आपके लिए इसका जवाब लाए हैं.
दरअसल, मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक प्रीमियम स्मार्टफोन यूज करते हुए स्पॉट किया जा सकता है.
इस वीडियो में मार्क Meta AI के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह से आप इस AI का इस्तेमाल करके अपनी फोटोज को एडिट कर सकते हैं.
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मार्क जकरबर्ग के पास Samsung Galaxy S24 Ultra है. इस फोन को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया है.
भारत में ये स्मार्टफोन 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसमें आपको Galaxy AI का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप बहुत कुछ कर सकते हैं.
हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि वीडियो में दिख रहा फोन मार्क जकरबर्ग का प्राइमरी डिवाइस है या फिर वो दूसरे फोन्स भी इस्तेमाल करते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 inch का Dynamic AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में स्टायलस मिलता है. ये Android 14 सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें 200MP + 10MP + 50MP + 12MP का क्वाड रियर और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.