Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी 3 महीने की वैलिडिटी, कॉल और डेटा 

7 July 2024

Jio ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio का खास रिचार्ज 

Credit: AI image

Jio का तीन महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

तीन महीने वाला सस्ता रिचार्ज 

Credit: AI image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉलिंग का फायदा मिलता है.

अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: AI image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में 6GB डेटा मिलेगा, जो काफी कम है. बीते महीने इस रिचार्ज में ज्यादा डेटा मिलता था. 

कितने मिलेगा डेटा? 

Credit: AI image

Jio के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1000SMS मिलेंगे. इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

मिलेंगे इतने SMS 

Credit: AI image

Jio के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलेगा. 

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस 

Jio का ये 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इसकी कीमत 479 रुपये है. 

क्या है कीमत? 

Jio का ये रिचार्ज प्लान आपको My Jio App और Jio वेबसाइट पर मौजूद है. वहां प्रीपेड सेगमेंट के अंदर वैल्यू कैटेगरी में जाना होगा.

कहां मिलेगा रिचार्ज? 

Paytm, Phonepe और अन्य पेमेंट ऐप पर ये रिचार्ज प्लान नहीं मिलेगा. इसके लिए MyJio App और Jio पोर्टल पर जाना होगा.

Paytm और Phonepe

Paytm, Phonepe और अन्य पेमेंट ऐप पर ये रिचार्ज प्लान नहीं मिलेगा. इसके लिए MyJio App और Jio पोर्टल पर जाना होगा.

Paytm और Phonepe