13 Mar 2024
नया फास्टैग खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. Paytm Payment Bank पर RBI की कार्रवाई के बाद NHAI ने एक लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में उन सभी ऑथराइज्ड बैंक के नाम दिए गए हैं, जहां से आपको FASTag खरीदना चाहिए. बता दें कि नया फास्टैग पांच साल के लिए वैलिड रहेगा.
एक्सपार्यर डेट के बाद सिस्टम ऑटोमैटिक ही Tag को रिन्यू कर देगा. कंपनी इसके बारे में कस्टमर को जानकारी देगी और अगले पांच साल के लिए फास्टैग रिन्यू हो जाएगा.
इस लिस्ट में Airtel Payments बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, Axis बैंक, Allahabad बैंक, बैंड ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और केनरा बैंक शामिल हैं.
इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक, Equitas Small Finance बैंक, Cosmos बैंक, DNS बैंक, फेडरल बैंक, Fino Payments बैंक और HDFC बैंक शामिल है.
लिस्ट में ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC First बैंक, IndusInd बैंक, Indian बैंक, Indian Overseas बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और कर्नाटक बैंक शामिल हैं.
इनके अलावा आप नया FASTag KVB, कोटक महिंद्रा बैंक, Livquik, नागपुर नासिक कॉपरेटिव बैंक, पंजाब महाराष्ट्र, PNB, Saraswat Cooperative बैंक से खरीद सकते हैं.
लिस्ट में साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, Jalgaon People’s Cooperative, Thrissur District Cooperative बैंक भी शामिल हैं.
साथ ही आप UCO बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक से नया FASTag खरीद सकते हैं. ये सभी NHAI के ऑथराज्ड बैंक हैं.