IND Vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइन मैच होगा. इस मैच को लेकर भारत में अलग ही क्रेज है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था.
दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद में नरेंद मोदी स्टेडियम में होने वाला मैच आप आसानी घर, ऑफिस, बस या फिर ट्रेन से फ्री देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को मुफ्त में देखा जा सकता है. इसके लिए Disney+Hotstar को इंस्टॉल करना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच टीवी चैनल्स पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
वर्ल्ड कप का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर लाइव होगा. इसमें स्टार गोल्ड SD, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD जैसे चैनल्स के नाम शामिल हैं.
स्मार्ट टीवी पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर्स को उसमें Disney+Hostar ऐप इंस्टॉल करना होगा. ध्यान दें कि टीवी के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
वर्ल्ड कप के लाइव मैच के दौरान अधिकतर लोग इसको लेकर सर्चिंग कर रहे हैं. इस मौके का फायदा साइबर फ्रॉड भी उठा सकते हैं.
अगर आप इंटरनेट पर फ्री वर्ल्ड कप मैच देखने को लेकर किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो इस दौरान थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. इस मौके का फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा सकते हैं और बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं.
अगर कोई धर्ड पार्टी ऐप की मदद से अगर आप मुफ्त लाइव मैच देखने को कोशिश करते हैं, तो यह भी बड़ा भारी पड़ सकता है.