By: Aajtak.in
हमारा इतिहास युद्ध से भरा पड़ा है. देश सालों तक युद्ध लड़ता रहा, लेकिन इन युद्ध के बारे में हम सिर्फ पढ़ पाते हैं.
हाल में लड़े गए युद्धों की तो कुछ फोटोज और वीडियोज आपको मिल भी जाएंगे, लेकिन 500 साल पहले लड़े युद्ध का क्या?
उस वक्त ना तो कैमरा था ना ही युद्ध की लाइव तस्वीर का कई दूसरा जुगाड़. मगर क्या हो अगर आपको आज के वक्त उस वक्त की फोटोज मिल जाएं.
इतिहास में हमने तमाम युद्ध के बारे में पढ़ा है, लेकिन कोई इन युद्ध की तस्वीर बना दें, तो क्या बात होती. AI बॉट्स ऐसा कर रहे हैं.
हमने ऐसे ही एक बॉट से हल्दीघाटी युद्ध की तस्वीरें बनवाई हैं. ये युद्ध महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच 1576 में हुआ था.
अकबर की सेना का नेतृत्व आमेर के राजा मान सिंह प्रथम ने किया था. वहीं महाराणा प्रताप ने भील जनजाति के सहयोग से युद्ध लड़ा था.
दरअसल, 1572 में जब प्रताप सिंह को राजा (राणा) बनाया गया, तो अकबर ने कई दूत भेजकर प्रताप को अपने साथ मिलाने की कोशिश की.
लगभग चार बार महाराणा प्रताप को बुलाने के बाद जब अकबर को मनमुताबिक जवाब नहीं मिला, तो युद्ध का ऐलान कर दिया गया.
AI बॉट ने उस वक्त की कुछ तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर बनाया है.