जब चांद पर उतरेगा Chandrayaan 3

ऐसा होगा नजारा, AI ने बनाई तस्वीरें

18 July 2023

Aajtak.in

इसरो ने 14 जुलाई को Chandrayaan 3 लॉन्च कर दिया है. अब देश को इसके चांद पर लैंड होने का इंतजार है, लेकिन इसके लिए Chandrayaan 3 को कई दिनों का सफर तय करना होगा. 

14 जुलाई को हुआ लॉन्च

Chandrayaan 3 के चांद पर लैंड होने में अभी वक्त है, लेकिन जब चंद्रयान लैंड होगा, तो वहां का नजारा कैसा होगा? हमने ये सवाल AI बॉट से किया, जिसने कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

कैसा होगा नजारा? 

दरअसल, तस्वीर बनाने वाले बॉट्स इन दिनों चर्चा में हैं. इन बॉट्स की लिस्ट में Midjourney का नाम सबसे ऊपर है, जो किसी कंटेंट को तस्वीर में बदल सकता है. 

Midjourney है पॉपुलर 

Midjourney को यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट क्रिएट करना होता है. शुरुआत में Midjourney यूजर्स को फ्री फोटोज क्रिएट करने दे रहा था. 

फ्री में बन रही थीं फोटोज 

मगर अब ऐसा नहीं है. अब मिडजर्नी यूज करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होता है. कंपनी 10 डॉलर से लेकर 30 डॉलर तक के प्लान्स ऑफर करती है. 

10 डॉलर से शुरू है सब्सक्रिप्शन

हमने AI बॉट्स से Chandrayaan 3 के लैंडिंग के वक्त की कुछ फोटोज क्रिएट करने के लिए कहा. AI की बनाई फोटोज को आप यहां  देख सकते हैं. 

AI ने बनाई लैंडिंग की फोटोज

जरूरी नहीं है कि चंद्रयान दिखने में ऐसा ही हो या फिर चंद्रयान की लैंडिंग ऐसी ही हो, लेकिन AI की बनाई इन तस्वीरों को आप उसकी क्षमताओं के लिए देख सकते हैं. 

कमाल की हैं फोटोज 

Chandrayaan 3 की लैंडिंग अगस्त में होनी है. 23 से 24 अगस्त के बीच ये किसी भी वक्त चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. 5 अगस्त को चंद्रयान चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा. 

कब होगी लैंडिंग? 

लैंडिंग को सेफ बनाने के लिए विक्रम लैंडर के चारों पैरों की ताकत को बढ़ाया गया है. नए सेंसर, नया सोलर पैनल लगाया गया है. इंजन को भी पहले से ज्यादा ताकतवर किया गया है. 

किए गए हैं कई बदलाव