आप भी 100% चार्ज करते हैं फोन?

जान लें कब और कितनी देर करना चाहिए चार्ज ?

19 Aug 2023

Aajtak.in

हमें अपना फोन कब चार्ज करना चाहिए और कितनी देर चार्ज करना चाहिए? ये सवाल काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बहुत से लोग हर वक्त फोन को चार्ज करते रहते हैं. 

चार्जिंग एक बड़ा पॉइंट है 

क्या पूरे दिन या पूरी रात एक स्मार्टफोन को चार्ज करना सही है? लंबे समय तक लगातार फोन को चार्ज करना बेहद खतरनाक हो सकता है. हमने कई बार इस वजह से हुए हादसों को बारे में सुना है. 

पूरी रात चार्ज करना चाहिए? 

इस तरह के हादसे बैटरी के ओवर चार्ज होने और ज्यादा हीट निकलने से होते हैं. ऐसे में हमें अपने फोन को चार्ज करते हुए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है. 

क्यों होते हैं ऐसे हादसे? 

वैसे अगर आप बेस्ट बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो आपको एक फॉर्मुला फॉलो करना चाहिए, जिसे ज्यादातर एक्सपर्स यूज करने की सलाह देते हैं. 

बेस्ट बैटरी लाइफ कब मिलेगी? 

हम बात कर रहे हैं 80-20 फॉर्मुला की, जो आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाता है. इस फॉर्मुला के तहत आपको अपने फोन को 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. 

कितनी देर चार्ज करें फोन? 

वहीं फोन की बैटरी 20 परसेंट से कम हो तो उसे चार्ज पर लगा देना चाहिए. हफ्ते में कम से कम एक बार अपने की बैटरी को पूरी तरह से खत्म हो जाने देना चाहिए. 

कब चार्ज करना चाहिए? 

साइंस की मानें तो आप चाहे कैसे भी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करें, वक्त के साथ उसकी परफॉर्मेंस कम होगी. स्मार्टफोन में भी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है. 

क्या कहती है साइंस? 

जब आप बैटरी को चार्ज करते हैं, तो आयन एक दिशा में मूव करते हैं. वहीं डिस्चार्ज होने पर दूसरी दिशा में. इन आयन के मूव करने से इलेक्ट्रोड पर तनाव पड़ता है और बैटरी लाइफ कम होती है. 

कैसे खत्म होती है बैटरी लाइफ? 

ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप फोन को फुल से थोड़ा कम और पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज करते हैं, तो इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है. यानी आपको बेस्ट बैटरी लाइफ मिलेगी.

बेस्ट बैटरी लाइफ मिलेगी