जब दिल्ली पर होगा एलियन्स का अटैक, कैसा होगा मंजर? AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी दिन एलियन्स हम पर हमला कर दें, तो मंजर कैसा होगा?

वैसे तो एलियन्स हैं या नहीं अभी तो ये ही पता लगाने का काम किया जा रहा है.

दुनियाभर के साइंटिस्ट इसका पता लगाने में लगे हैं. पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रहों पर जीवन तलाशा जा रहा है.

ऐसे में एलियन्स अटैक की बातें कहानी लगती हैं. इस पर कई मूवी और शो भी बने हैं. मगर किसी दिन ऐसा हुआ तो क्या होगा.

हमने ये सवाल AI बॉट से किया है, जिसने जवाब में कुछ तस्वीरें बनाई हैं. ये तस्वीरें हमले के वक्त की हैं.

इसमें लोगों पर कहर बरपाते एलियन्स दिख रहे हैं. दिल्ली के आसमान में UFO नजर आ रहे हैं.

कुछ बड़े कीड़ों की तरह दिख रहे हैं, तो कुछ का सिर्फ सिर नजर आ रहा है.

दिल्ली पर एलियन्स अटैक की ये तस्वीरें किसी एनिमिटेड शो का हिस्सा लग रही हैं.

हमनें खुद भी इन्हें मनोरंजन के रूप में ही देखना चाहिए. क्योंकि ये AI बॉट्स की काबिलियत का नमूना मात्र हैं.