WhatsApp के जरिए कई बार फेक न्यूज भी फैलाया जाता है. ऐसे में हम में से कई लोग फेक मैसेज को पहचान नहीं पाते हैं और उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं.
अगर हम अपने लेवल पर भी फेक न्यूज को पहचान कर उसे डिलीट कर दें तो ये फेक न्यूज फैलने का चेन टूट सकता है. इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं.
सबसे पहले आप मैसेज फॉरवर्ड है या नहीं इसकी जांच करें. अगर मैसेज फॉरवर्ड है तो मैसेज के ऊपर के इसके को लेकर लेबल किया गया होगा.
अगर मैसेज पर फॉरवर्ड का लेबल आ रहा है तो सबसे पहले उस मैसेज के कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करें. इससे मिलते-जुलते न्यूज को पढ़ें. आपको मैसेज के कीवर्ड्स को सर्च करना होगा.
मान लीजिए मैसेज में लिखा आ रहा है बिहार के समस्तीपुर जिले में आसमान से सांप गिर रहा है. इसको लेकर आप गूगल पर समस्तीपुर, आसमान से सांप जैसे कीवर्ड्स को गूगल कर सकते हैं.
कई बार फेक फोटो से कुछ गलत संदेश फैलाया जाता है. इसके लिए आप चेक करें फोटो सही है या गलत.
अगर फोटो में कुछ अलग दिख रहा है तो तुरंत गूगल रिवर्स इमेज टूल का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल रिवर्स इमेज टूल पर जाकर उस फोटो को अपलोड कर उससे मिलते-जुलते फोटो को सर्च कर सकते हैं.
कई बार वायरल मैसेज में तथ्य के साथ स्पेलिंग की भी काफी गलतियां होती हैं. इससे भी आप पता लगा सकते हैं मैसेज फेक है या नहीं. इस तरह के मैसेज को किसी को फॉरवर्ड करने से बचें और इसे डिलीट कर दें.