WhatsApp पर Spam से मिलेगी मुक्ति, कंपनी ला रही खास फीचर 

31 Aug 2024

वॉट्सऐप पर Spam Message एक बड़ी समस्या बन गई है. लोगों को बहुत से मार्केटिंग मैसेज आ रहे हैं, जिनसे वे पेरशान हो जाते हैं.

Spam से लोग हैं परेशान 

ऐसे मैसेजेज को रोकने के लिए कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसके बाद यूजर्स को मार्केटिंग से जुड़े मैसेज कम आएंगे. 

जल्द आएगा नया फीचर 

दरअसल, कई प्लेटफॉर्म्स पर अनजान शख्स आपको सीधे मैसेज नहीं कर सकता है. इसके लिए आपको उसे परमिशन देनी होगी. 

नहीं आएगा अनजान मैसेज 

हालांकि, वॉट्सऐप पर ऐसा नहीं है. अगर आपके पास किसी का फोन नंबर है, तो आप उसे मैसेज कर सकते हैं. बहुत से लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं. 

लोग उठाते हैं गलत फायदा 

इसकी वजह से WhatsApp पर स्पैम मैसेज और फिशिंग मैसेज की तादाद बढ़ रही है. बहुत से लोग इसकी वजह से फ्रॉड का भी शिकार हो जाते हैं. 

फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं लोग 

वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नए फीचर को स्पॉट किया गया है, जिसे ऑन करके आप अनजान नंबर से आने वाले मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. 

ब्लॉक हो जाएंगे मैसेज 

इस फीचर को आपको मैन्युअली इनेबल करना होगा. इसे ऑन करते ही ऐप ऑटोमेटिक अनजान नंबर से आने वाले मैसेज को ब्लॉक कर देगा. 

इनेबल करना होगा ऑन 

हालांकि, ये सभी अनजान नंबर को ब्लॉक नहीं करेगा. इस फीचर के तहत ऐप उन्हीं यूजर्स को ब्लॉक करेगा, जो एक निश्चित संख्या से ज्यादा मैसेज आपको करेंगे. 

कैसे काम करेगा ये फीचर? 

यानी आपको अनजान शख्स से पहला मैसेज रिसीव होगा. अगर उसके बाद भी ये मैसेज करते रहते हैं, तो ऐप उन्हें स्पैम मानकर ब्लॉक कर देगा.

इस बात का रखें ध्यान 

ऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए ऐसा एक फीचर है, जो अनजान कॉल्स को साइलेंट करता है. उम्मीद है कि कंपनी इस फीचर को जल्द रोलआउट करेगी.

एक और फीचर मिलता है