इन यूजर्स को होगा फायदा
WhatsApp एक नया चर तैयार कर रहा है, जिससे यूजर्स एक फोन या डिवाइस में कई वॉट्सऐप अकाउंट को लॉगइन कर पाएंगे.
वॉट्सऐप में इस फीचर की मांग लंबे समय से की जा रही है, दरअसल, भारत में कई यूजर्स डुअल सिम फोन का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग तो दोनों नंबर पर अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं.
वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी wabetainfo ने शेयर की है. wabetainfo वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करता है और रेगुलर उनकी जानकारी शेयर करता है.
वॉट्सऐप का यह फीचर इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होगा. wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है, जिसमें दो अकाउंट और नीचे एड अकाउंट का ऑप्शन दिया है.
स्क्रीनशॉट्स देखकर पता चलता है कि एक मोबाइल यूजर्स दो या उससे अधिक अकाउंट को एक ऐप में एड कर सकेगा.
वॉट्सऐप का यह फीचर Android 2.23.13.5 बीटा वर्जन में स्पॉट किया है. अभी यह फीचर वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को मिलेगा, नॉन बिजनेस यूजर्स को कब मिलेगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वॉट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में और सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में पेश किया जाएगा.
कई यूजर्स एक फोन में दो अकाउंट चलाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से उनका वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. ऐसे में यूजर्स को बड़े परेशानी हो सकती है.
मल्टी अकाउंट लॉगइन नाम का यह फीचर अभी वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी wabetainfo से मिलती है.
दरअसल, बहुत से लोग हैं, जो दो या उससे ज्यादा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अलग-अलग नंबर पर उन्हें वॉट्सऐप चलाना पड़ सकता है. नया सपोर्ट आने के बाद वे एक डिवाइस पर सभी अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे.