WhatsApp ला रहा नया फीचर

मिलेगा नया मैसेज इंटरफेस

04 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग है. इस ऐप को यूजर्स दिन में कई बार इस्तेमाल करते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया अपडेट आने वाला है. 

आ रहा नया अपडेट 

WhatsApp में एक नया अपडेट दस्तक देने वाला है, जिसके बाद यूजर्स को मैसेज फुल स्क्रीन पर नजर आएगा.

फुल स्क्रीन पर दिखेगा मैसेज 

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने इसकी जानकारी दी है.

Wabetainfo ने दी जानकारी 

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के Android 2.23.15.4 बीटा वर्जन में यूजर्स को नया अपडेट दिया है. इस फीचर का नाम Full-Width Messaging Interface होगा. 

मिलेगा नया मैसेजिंग इंटरफेस  

वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर अभी कुछ बीटा यूजर्स को दिया है. इसका मतलब है कि अभी यह टेस्टिंग स्टेज में है और सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी करेंगे.

अभी बीटा वर्जन में टेस्टिंग 

वॉट्सऐप का यह फीचर  community announcement group के लिए उपलब्ध कराया. नए इंटरफेस की बात करें तो स्क्रीन पर आने वाला नया मैसेज स्क्रीन पर चौड़ाई में नजर आएगा. 

ग्रुप में होगा उपयोगी 

अपकमिंग फीचर को लाने का मकसद मैसेज को हाइलाइट करना है. दरअसल, कंवर्शेसन के दौरान कई मैसेज छूट जाते हैं. 

क्या है मकसद 

वॉट्सऐप का यह फीचर अभी चैनल्स पर इस्तेमाल किया जा रहा है. वॉट्सऐप चैनल्स फीचर मौजूदा समय में सिंगापुर और कोलंबिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 

चैनल्स पर मौजूद है ये फीचर 

वॉट्सऐप में इसके अलावा भी कई नए फीचर्स दस्तक देने वाले हैं. जल्द ही यूजर्स को फोन नंबर प्राइवेसी फीचर मिलेगा, जिससे वह ग्रुप आदि में नंबर हाइड कर पाएंगे. 

वॉट्सऐप में आ रहे अन्य फीचर