WhatsApp में आया धांसू फीचर

बढ़ा दी वीडियो कॉल यूजर्स की लिमिट 

04 July 2023

Aajtak.in

WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और पीसी पर इसको इस्तेमाल किया जाता है. इसे पर्सनल से लेकर ऑफिस तक के काम में यूज करते हैं.

कॉल में एड होंगे ज्यादा लोग 

अब इस प्लेफॉर्म में एक नया फीचर शामिल किया है. इसकी मदद से यूजर्स कंप्यूटर और लैपटॉप पर होने वाली कॉल में 32 लोगों को शामिल कर सकेंगे. 

वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर सपोर्ट  

इससे पहले डेस्कटॉप ऐप पर वीडियो कॉल्स पर अधिकतम 8 लोगों को शामिल किया जा सकता था. यह लिमिट बढ़ाकर 32 यूजर्स तक कर दी है. यह वीडियो और ऑडियो दोनों पर सपोर्ट करेगा. 

पहले से ज्यादा हुई संख्या 

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि बीटा वर्जन 2.23.24.1.0 में डेस्कटॉप यूजर्स अधिकतम 32 लोगों को वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं. 

चुनिंदा बीटा यूजर्स को फायदा 

इस ग्रुप कॉलिंग का फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स को दिया है. विंडोज डेस्कटॉप ऐप की मदद से यूजर्स कॉन्टैक्ट से सीधे कॉल कर पाएगा. इसमें वह 32 लोगों को शामिल कर सकेगा. 

सीधे लैपटॉप या पीसी से कॉल  

हालांकि रिपोर्ट में ये भी बताया है कि कुछ यूजर्स को अन्य मैसेज मिला है कि वीडियो कॉल में 16 लोगों को शामिल किया जा सकेगा.

कई जगह 16 की लिमिट 

इस मैसेज के साथ यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर इस्तेमाल करने को कहा है. 

स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी 

दरअसल, स्क्रीन शेयरिंग जैसे काम करने के लिए यूजर्स जूम या फिर गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. 

दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा 

अन्य रिपोर्ट्स पर गौर करें तो वॉट्सऐप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज को पिन कर सकेंगे. 

आ रहा है पिन मैसज फीचर