वॉट्सऐप दुनियाभर के कई फोन्स पर 24 अक्टूबर 2023 के बाद काम नहीं करेगा. क्योंकि कंपनी इसका सपोर्ट खत्म कर रही है. इस लिस्ट में एंड्रॉयड फोन्स और iPhone दोनों शामिल हैं.
कंपनी इस प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर्स पर फोकस करना चाहती है. जिससे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से ऐप में बदलाव किए जा सकें.
इस वजह से पुराने फोन्स के लिए WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है. Android OS वर्जन 4.1 और इससे पुराने ओएस पर काम करने वाले डिवाइस पर वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने वाली लिस्ट में- Samsung Galaxy S2, Nexus 7, iPhone 5, iPhone 5c, Samsung Galaxy Tab 10.1 समेत कई फोन्स शामिल हैं.
हालांकि, सपोर्ट खत्म करने से पहले वॉट्सऐप यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगा और उन्हें अपना डिवाइस अपडेट करने के लिए कहेगा, जिससे यूजर्स सर्विस को बरकरार रख सकें.
24 अक्टूबर 2023 के बाद वॉट्सऐप डेवलपर्स इन फोन्स के लिए टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट्स प्रदान करना बंद कर देंगे. इसका मतलब है इन डिवाइसेस पर वॉट्सऐप का अपडेट्स नहीं मिलेगा.
अगर अपडेट्स नहीं मिलेंगे, तो भी कुछ वक्त तक सर्विस काम करेगी, लेकिन हैकर्स आसानी से आपको निशाना बना सकेंगे. ध्यान रहे कि वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने वाली लिस्ट में ज्यादातर फोन काफी पुराने हैं.
इन फोन्स को कम ही लोग यूज करते होंगे. अगर आप ऐसे यूजर हैं, तो आपको अपना हैंडसेट अपडेट करना होगा. आप सेटिंग में जाकर अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. फिर आपको About Device में जाकर सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन चेक करनी होगी. इस तरह से आप फोन का OS वर्जन चेक कर सकते हैं.