27th December 2022 By: Aaj Tak Tech

49 फोन्स के लिए बंद होने वाला है WhatsApp! 

हर साल WhatsApp कई फोन्स से अपना सपोर्ट खत्म कर देता है. इस साल भी कंपनी ऐसा करने जा रही है. 

WhatsApp एंड्रॉयड के साथ कुछ iPhone मॉडल्स के लिए भी अपना सपोर्ट खत्म करने वाला है. 

इससे आपको कितना नुकसान होगा? आइए जानते हैं. 

WhatsApp पुराने और आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन्स के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है. 

इसको सबसे पहले GizChina ने रिपोर्ट किया है. कंपनी लगभग 49 फोन के लिए अपना सपोर्ट इस साल से खत्म कर रही है. 

इसमें कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसमें Apple, Samsung के अलावा दूसरे ब्रांड्स भी शामिल हैं. 

31 दिसंबर के बाद इन फोन्स पर वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. यानी 31 दिसंबर के बाद इन फोन्स को वॉट्सऐप अपडेट नहीं मिलेगा. 

इससे यूजर्स को नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे. बाद में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा. 

आपको बता दें कि इस लिस्ट में ज्यादातर स्मार्टफोन्स सालों पुराने हैं और काफी ज्यादा चांस हैं कि उनको काफी कम लोग इस्तेमाल करते होंगे.