WhatsApp का फैसला, इन फोन से बंद होगा सपोर्ट

30  June 2024

WhatsApp में बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद ऐप की सिस्टम रिक्वायरेमेंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में अब कुछ मोबाइल पर ये ऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा.

WhatsApp का फैसला

इस लिस्ट में Samsung, Apple, Motorola, Sony समेत कई ब्रांड के नाम शामिल हैं. यहां आपको उन स्मार्टफोन के नाम बताने जा रहे हैं. 

इन ब्रांड के फोन शामिल  

आने वाले समय में कुल 35 प्रकार के  मॉडल हैं, जिनको WhatsApp सपोर्ट देना बंद कर देगा. असल में कंपनी की तरफ से उन ऐप को सिक्योरिटी पैच का अपडेट नहीं मिलेगा. 

35 डिवाइस के नाम शामिल 

Meta अपने मैसेजिंग ऐप की परफोर्मेंस और सिक्योरिटी को बेहतर करना चाहती है. ऐसे में कुछ यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की जरूरत होगी. 

क्यों लिया ये फैसला? 

इफेक्टेड डिवाइस की लिस्ट में Samsung के Galaxy Note 3, Galaxy S3 Mini, और Galaxy S4 Mini के नाम शामिल हैं.

सैमसंग के ये फोन 

Motorola का Moto G और Moto X का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा Apple के  iPhone 6 और iPhone SE के लिए भी सपोर्ट बंद हो जाएगा.

Motorola के ये फोन 

इस लिस्ट में Sony का Xperia Z1, Xperia E3 भी है. इसके अलावा LG के Optimus 4X HD, Optimus G, Optimus G Pro और Optimus L7 का नाम शामिल है.

Sony के स्मार्टफोन 

हालांकि इसमें Huawei के भी मॉडल के नाम हैं, लेकिन अब यह कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट इंडस्ट्री में नहीं है.

Huawei का भी नाम शामिल 

अगर आपके डिवाइस का नाम भी लिस्ट में शामिल है, तो आपको डिवाइस अपग्रेड करने की जरूरत है. सपोर्ट बंद होने से सभी फीचर काम नहीं करेंगे और सिक्योरिटी का भी खतरा रहेगा.

सपोर्ट बंद होने का नुकसान