WhatsApp पर आ रहा Instagram जैसा फीचर, डबल टैप से होगा ये काम

30 July 2024

Credit: Getty

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और अब इस ऐप में एक नया फीचर शामिल होने जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे.

WhatsApp ला नया फीचर 

Credit: Getty

ये नया रिएक्शन फीचर, पहले से मौजूद रिएक्शन इमोजी से अलग होगा. अभी तक यूजर्स किसी भी मैसेज टैक्स्ट, ईमेज, पीडियो और GIF आदि पर क्लिक करके अपने रिएक्शन इमोजी चुनते हैं, लेकिन नया फीचर इनसे अलग होगा. 

अलग होगा नया रिएक्शन फीचर 

Credit: Getty

WhatsApp का यह नया फीचर टैक्स्ट मैसेज पर डबल क्लिक करने से काम करेगा. Instagram पर मौजूदा समय में एक ऐसा ही फीचर मौजूद है. 

डबल टैप पर करेगा काम 

Credit: Getty

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने बताया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर ला रहा है. यह यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देगा.

यहां से मिली जानकारी 

Credit: Getty

रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स टैक्स्ट मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्शन मैसेज दे सकेगा. ऐसे में यूजर्स फास्ट स्पीड से मैसेज पर रिएक्शन देगा. 

दे सकेंगे रिएक्शन मैसेज 

Credit: Getty

डबल टैप रिएक्शन के अंदर दिल वाला इमोजी डिफॉल्ट होगा. यह फीचर आपके साथ समय की बचत करेगा और मैसेज पर बेहतर इंटरैक्शन भी देगा. 

डिफॉल्ट मिलेगा ये इमोजी 

Credit: Getty

यहां अभी ये जानकारी नहीं है कि यह फीचर ऑप्शनल होगा या फिर इसे डिसेबल करने का फीचर मिलेगा या नहीं. कई लोग इस तरह के फीचर्स का इ्स्तेमाल नहीं करते हैं. 

अभी आनी है और डिटेल्स 

Credit: Getty

Double-Tap Reaction फीचर के अलावा, WhatsApp पर इंस्टाग्राम के जैसे एक अन्य फीचर पर भी काम हो रहा है. इसका नाम  Reshare Status Updates है. 

आ रहे हैं और नए फीचर 

Credit: Getty

Reshare Status अपडेट की मदद यूजर्स देख सकेंगे कि कहां उन्हें मेंशन किया. यह कई यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. 

मेंशन पोस्ट देख सकेंगे 

Credit: Getty