सामने आया नया डिजाइन
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ-कुछ वक्त पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. कंपनी ने हाल में ही स्क्रीन शेयरिंग, HD फोटोज शेयरिंग और दूसरे फीचर्स को जोड़ा है.
जल्द ही कंपनी अपने UI में बदलाव कर सकती है, जिससे WhatsApp को एक नया लुक मिलेगा. रिडिजाइन वॉट्सऐप UI एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्पॉट किया गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के Android beta वर्जन 2.23.18.18 पर नए UI को स्टॉप किया गया है.
कंपनी यूजर्स को ग्रीन के बजाय वॉइट कलर का टॉप बार दे सकती है. ये रिवैम्प Material Design 3 पर बेस्ड होगा. कंपनी के UI से ग्रीन कलर को पूरी तरह से गायब नहीं किया है.
नए UI में भी आपको WhatsApp लोगो ग्रीन कलर का मिलेगा. इसके अलावा Archived आइकॉन, न्यू चैट और कई दूसरे ऑप्शन ग्रीन ही नजर आएंगे.
इसके अलावा आपको नेविगेशन बार भी iOS की तरह नीचे मिलेगा. काफी वक्त पहले ही नेविगेशन बार की न्यू पोजिशन की डिटेल्स सामने आई थी.
साथ ही यूजर्स को ऑल, रीड, पर्सनल और बिजनेस चैट के नए ऑप्शन मिलेंगे. इन फिल्टर्स ऑप्शन का इस्तेमाल आप चैट्स को अलग-अलग कर पाएंगे.
उम्मीद है कि WhatsApp iOS के लिए भी जल्द ही ऐसे फीचर्स जोड़े जाएंगे. वॉट्सऐप के नए डिजाइन को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है.
नया डिजाइन स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपना नया UI रोलआउट करेगी.