अब ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर करते हैं. कंपनी समय-समय पर पुराने फोन से अपडेट हटाती रहती है.
अब एक बार फिर से WhatsApp का अपडेट्स कई फोन्स के लिए खत्म हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, 1 फरवरी 2023 कई फोन्स पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. WhatsApp के काम करने के लिए Android OS 4.0.3 या ज्यादा होना चाहिए.
जबकि आईफोन के लिए iOS 12.0 या उससे अधिक होना जरूरी है. इससे ये कई फोन्स पर बंद हो जाएगा.
यहां पर इसकी पूरी लिस्ट बता रहे हैं. वॉट्सऐप कल से iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE (1st Gen) पर काम नहीं करेगा.
ये Samsung Galaxy Core, Samsung Galaxy Trend Lite, Samsung Galaxy Ace 2, Samsung Galaxy S3 Mini, Samsung Galaxy Trend Ii और Samsung Galaxy X Cover 2 पर भी काम नहीं करेगा.
इसके अलावा भी इसका सपोर्ट पुराने कई फोन्स से खत्म किया जा रहा है. ऐप के लगातार इस्तेमाल के लिए आपको अपने डिवाइस को लेटेस्ट OS पर अपडेट करना होगा.
अगर आपका फोन लेटेस्ट OS सपोर्ट नहीं करता है तो आपको फोन बदलने की जरूरत होगी.
हालांकि, वॉट्सऐप अचानक बंद नहीं होगा. ये काम करता रहेगा लेकिन आपको जरूरी फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे. बाद ऐप भी काम करना बंद कर देगा.