WhatsApp की बड़ी तैयारी, अब इन यूजर्स के लिए बदलेगा डिजाइन

16 Apr 2024

WhatsApp ने हाल में ही एंड्रॉयड वर्जन पर अपना इंटरफेस चेंज किया है. जल्द ही कंपनी ऐसा ही कुछ अपने वेब वर्जन के लिए कर सकती है. 

नया UI ला रहा वॉट्सऐप 

रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp Web के लिए कंपनी एक नए इंटरफेस पर काम कर रही है, जो कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट भी हो गया है. 

कुछ यूजर्स को मिल रहा अपडेट 

ये फीचर WhatsApp Web Beta प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को नजर आ रहा है. बीटा वर्जन में इस फीचर के आने के बाद जल्द ही इसे पब्लिक के लिए रोलआउट किया जा सकता है.

बीटा वर्जन में आया है ये फीचर

हाल में ही WhatsApp ने Meta AI को रोलआउट करना शुरू किया है, जो कुछ यूजर्स को नजर आ रहा है. कंपनी ने इसे इंस्टाग्राम पर भी रोलआउट किया है.

Meta AI का फीचर जोड़ा है

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नया इंटरफेस कुछ यूजर्स को देना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी ये फीचर बीटा वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. 

सभी को नहीं मिल रहा अपडेट

संभवतः कंपनी अभी सीमित लोगों के साथ ही इस फीचर को टेस्ट करना चाहती है. नए अपडेट में कोई नया फीचर नहीं मिलेगा,  बल्कि कंपनी ने विभिन्न सेक्शन की पोजिशन को रिअरेंज किया है. 

क्या है नया? 

कंपनी ने टॉप बार में मिल रहे आइकॉन्स को साइड बार में मूव कर दिया है. इस नए इंटरफेस का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें बदलाव साफ दिख रहा है.

स्क्रीनशॉट भी आया सामने 

हालांकि, इस फीचर को स्टेबल वर्जन के लिए कब तक रिलीज किया जाएगा. इसकी कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसे रिलीज कर सकती है.

कब तक होगा रिलीज? 

इस अपडेट में चैट, कम्युनिटी, स्टेटस अपडेट, चैनल, आर्काइव चैट्स, स्टार मैसेज और ब्रॉडकास्ट मैसेज का विकल्प साइडबार में नजर आएगा.

कई विकल्प आएंगे नजर?