12th December 2022 By: AAJ TAK TECH

WhatsApp: मैसेज पढ़ते ही डिलीट हो जाएगा चैट!

WhatsApp यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी फीचर को ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है. 

कंपनी View Once टेक्स्ट फीचर पर काम कर रही है. अभी तक ये फीचर केवल फोटो या वीडियो के लिए मिलता है.

इससे यूजर केवल एक बार ही फोटो या वीडियो को देख पाते हैं. 

अब View Once टेक्स्ट फीचर आ जाने से टेक्स्ट मैसेज को भी केवल एक बार ओपन होने के बाद डिलीट जाएंगे. 

इस फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी. 

अभी तक कंपनी ज्यादा बेहतर प्राइवेसी के लिए सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन देती है. 

इसके लिए WhatsApp चैट में एक स्पेशल बटन ऐड कर सकता है. 

इससे मैसेज ओपन करने के बाद चैट से मैसेज डिलीट हो जाएगा. इस फीचर से सेंडर को ये भी पता चलेगा कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं.

हालांकि, इसके लिए रीड रेसिप्ट टर्न ऑन होना चाहिए. इस फीचर को फिलहाल सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है.