Paytm और PhonePe के लिए बनेगा मुसीबत! 

WhatsApp पर आया पेमेंट का नया तरीका

20 Sep 2023

Aajtak.in

WhatsApp  की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब इस पॉपुलैरिटी में इजाफा करने के लिए एक नया फीचर शामिल किया है. इसके बाद यूजर्स Paytm और PhonePe की तरह UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे.  

WhatsApp में आया UPI फीचर

वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर्स के तहत यूजर्स Paytm, Gpay और PhonePe और अन्य ऐप्स की तरह पेमेंट कर सकेंगे.

Paytm, PhonePe जैसा फीचर 

वॉट्सऐप से पेमेंट करने के लिए अब यूजर्स अपने वॉट्सऐप पे में UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का यूज़ कर पाएंगे. 

डेबिट और क्रेडिट कार्ड सपोर्ट

WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने इस फीचर के लिए बेंगलुरू स्थित Razorpay और PayU के साथ पार्टनरशिप की है. 

इनके साथ पार्टनरशिप 

WhatsApp ने यह कंफर्म किया है कि ये पेमेंट फीचर भारत में मौजूद सभी बिजनेस के साथ सपोर्ट करेगा. टेक क्रंच ने बताया है कि यह फीचर सभी वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

बिजनेस यूजर्स के लिए  

अब तक सामने आई जानकारी से अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह सिर्फ सिर्फ वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए जारी हुआ है, या फिर इसे आम यूजर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे. 

आम यूजर्स के लिए कब तक? 

इससे पहले वॉट्सऐप पर पर WhatsApp Pay नाम का फीचर था, जो दूसरे  WhatsApp Pay  यूजर्स को ही पेमेंट करने की सुविधा देता था, लेकिन अब UPI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से दूसरे मर्चेंट के साथ भी पेमेंट कर सकेंगे. 

इससे पहले क्या था फीचर 

वॉट्सऐप इससे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी करके साल 2020 में वॉट्सऐप पे फीचर पेश कर चुकी है, जिसकी एक लिमिटेशन है.  

2020 में आया whatsApp Pay

WhatsApp के भारत में 50 करोड़ों से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मेटा का बड़ा मार्केट है. UPI के इस फीचर के बाद WhatsApp का मुकाबला पेटीएम, गूगलपे और फोनपे जैसे ऐप्स के साथ होगा.  

पेटीएम और फोनपे से टक्कर