12 Apr 2025
अगर आप भी वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग है.
CERT-IN ने 9 अप्रैल को वॉर्निंग जारी की है, जो वॉट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है. ये वॉर्निंग सिक्योरिटी में एक खामी को लेकर है.
इस खामी का फायदा उठाकर स्कैमर्स आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं. CERT-IN ने इस वल्नेरेबिलिटी की वजह भी बताई है.
एजेंसी का कहना है कि ये खामी MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन में मिसकॉन्फिग्रेशन की वजह से है, जिसकी वजह से गलत अटैचमेंट ओपन होता है.
एजेंसी ने बताया कि इस वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाकर कोई अटैकर अटैचमेंट भेजकर लोगों के डिवाइस में सेंध लगा सकता है.
ये सिक्योरिटी रिस्क वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप पर है. अगर आप भी 2.2450.6 से पहले का वॉट्सऐप वर्जन यूज कर रहे हैं, तो ऐसे हमले का शिकार हो सकते हैं.
बेहतर होगा आप वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लें और उसे इस्तेमाल करें. आपको अपडेटेड वर्जन Microsoft Store पर मिल जाएगा.
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से फीचर्स मिलते हैं.
चूंकि, यहां यूजर्स का एक बड़ा ग्रुप मौजूद है. ऐसे में ये प्लेटफॉर्म हैकर्स के लिए लोगों को फंसाने का अच्छा जरिया बन जाता है.