WhatsApp unsplash 9ITG 1741856360840

WhatsApp यूजर्स को सरकार की वॉर्निंग, हैकर्स चुरा सकते हैं डेटा 

AT SVG latest 1

12 Apr 2025

youtube whatsapp unsplashITG 1743152326513

अगर आप भी वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग है.

वॉट्सऐप यूजर्स को वॉर्निंग 

whatsapp img unsplashITG 1742472914138

CERT-IN ने 9 अप्रैल को वॉर्निंग जारी की है, जो वॉट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है. ये वॉर्निंग सिक्योरिटी में एक खामी को लेकर है. 

9 अप्रैल को किया जारी 

whatsApp DP unsplashITG 1742472912146

इस खामी का फायदा उठाकर स्कैमर्स आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं. CERT-IN ने इस वल्नेरेबिलिटी की वजह भी बताई है. 

चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा 

WhatsApp unsplashITG 1734000201340

एजेंसी का कहना है कि ये खामी MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन में मिसकॉन्फिग्रेशन की वजह से है, जिसकी वजह से गलत अटैचमेंट ओपन होता है. 

किस वजह से आई है खामी? 

WhatsApp unsplash 8ITG 1734000197872

एजेंसी ने बताया कि इस वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाकर कोई अटैकर अटैचमेंट भेजकर लोगों के डिवाइस में सेंध लगा सकता है. 

डिवाइस में लग सकती है सेंध 

WhatsApp unsplash 6ITG 1734000194699

ये सिक्योरिटी रिस्क वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप पर है. अगर आप भी 2.2450.6 से पहले का वॉट्सऐप वर्जन यूज कर रहे हैं, तो ऐसे हमले का शिकार हो सकते हैं. 

किन यूजर्स पर है रिस्क? 

WhatsApp unsplash 7ITG 1734000196258

बेहतर होगा आप वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लें और उसे इस्तेमाल करें. आपको अपडेटेड वर्जन Microsoft Store पर मिल जाएगा.

लेटेस्ट वर्जन करें यूज 

WhatsApp unsplash 4ITG 1734000191151

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से फीचर्स मिलते हैं. 

दुनियाभर में है पॉपुलर 

WhatsApp unsplash 5ITG 1734000193192

चूंकि, यहां यूजर्स का एक बड़ा ग्रुप मौजूद है. ऐसे में ये प्लेटफॉर्म हैकर्स के लिए लोगों को फंसाने का अच्छा जरिया बन जाता है.

हैकर्स के लिए भी है बड़ा जरिया