WhatsApp Status में होगा बड़ा बदलाव, जल्द आने वाला है नया अपडेट

By: Aajtak.in

WhatsApp पर जल्द ही एक बेहद खास फीचर आ सकता है. बहुत से यूजर्स को इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फीचर को डेवलप कर रही है.

अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp Status को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे. वैसे तो आप ऐसा अभी भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर अलग से स्टोरी लगानी होगी.

मगर आने वाले वक्त में आपको वॉट्सऐप पर इसका शॉर्टकट मिलेगा, जिसकी मदद से आप सीधे अपने स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं.

नया फीचर आपको दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मैन्युअली स्टेटस शेयर करने से मुक्ति दिलाएगा. ये फीचर काफी हद तक वैसे ही काम करेगा, जैसे इंस्टाग्राम पर करता है.

अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी शेयर करते हैं, तो आपके पास एक ऑप्शन होता है, जिसकी मदद से आप उस स्टोरी को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं.

इसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक की मदद से अपनी स्टोरी दोनों प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

वॉट्सऐप स्टेटस शेयरिंग का नया ऑप्शन आपको Status Privacy सेटिंग में मिलेगा. यहां यूजर्स को अपना फेसबुक अकाउंट ऐड करना होगा.

ये विकल्प ऑप्शनल होगा और डिफॉल्ट रूप से डिसेबल होगा. यानी यूजर्स को ये फीचर खुद इनेबल करना होगा. कंपनी ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज कर सकती है.

वॉट्सऐप का ये फीचर अभी डेवलपिंग फेज में है. इसे स्टेबल वर्जन पर कब तक रिलीज किया जाएगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.