बदलने वाला है WhatsApp का लुक, इन यूजर्स को मिलेगा नया डिजाइन

By: Aajtak.in

WhatsApp पर जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है. Meta इस ऐप को नया डिजाइन देने वाली है. ये अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा.

ऐप का नया इंटरफेस जल्द ही रिलीज हो सकता है. अपकमिंग यूआई अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के वॉट्सऐप को काफी हद तक iOS जैसा बना देगा.

अगर आपने iOS पर वॉट्सऐप यूज किया होगा, तो Android पर भी जल्द ही आपको वैसा ही UI डिजाइन मिलेगा. इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.

नए अपडेट के बाद यूजर्स को Chats, Calls, Communities और Status का ऑप्शन नीचे नेविगेशन बार पर मिलेगा. एंड्रॉयड पर अभी ये सभी ऑप्शन ऊपर आते हैं.

WhatsApp के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें यूजर्स को नीचे नेविगेशन बार में चार ऑप्शन मिलेंगे.

सामने आए स्क्रीनशॉट में Chats, Communities, Status और Calls का ऑप्शन नीचे मिल रहा है. फिलहाल एंड्रॉयड और iOS के लिए वॉट्सऐप का अलग-अलग UI आता है.

WhatsApp के नए यूआई को ऐप के Android 2.23.8.4 वर्जन पर स्पॉट किया गया है. हालांकि, ये कब तक सभी यूजर्स के लिए आएगा इसकी जानकारी नहीं है.

उम्मीद है कि कंपनी फ्यूचर अपडेट में इस फीचर को जोड़ देगी. इसके अलावा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्स कुछ और भी फीचर्स पर काम कर रहा है.

इसमें एक फीचर चैट लॉक करने का है. इसकी मदद से कोई यूजर किसी स्पेसिफिक चैट को लॉक कर सकता है. इसके लिए यूजर फिंगरप्रिंट या पासकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.