14 Jun 2024
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दुनियाभर में बहुत पॉपुलर है. इसका इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जगहों पर होता है.
WhatsApp ने कई सारे फीचर्स का ऐलान किया है, जो इस प्लेटफॉर्म पर Video Call को बेहतर बना सकते हैं. अब आप इस पर 32 लोगों को ऐड कर पाएंगे.
आप Group Video Call में अब 32 लोगों को शामिल कर पाएंगे. इसके अलावा WhatsApp Video Call में स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन ऑडियो के साथ आ गया है.
इसके अलावा स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर जोड़ा गया है. यानी जो शख्स वीडियो कॉल में बोलेगा वो खुद-ब-खुद स्क्रीन पर हाईलाइट हो जाएगा.
ये सभी फीचर्स अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगे. इन्हें धीरे-धीरे कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही कंपनी बेहतर ऑडियो और वीडियो कॉल क्वालिटी पर फोकस कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने नया MLow Codec लॉन्च किया है.
इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इस कोडेक की वजह से नॉयस और एको कैंसिलेशन बेहतर होगा.
इसके अलावा फास्ट कनेक्टिविटी पर वीडियो कॉल में हायर रेज्योलूशन मिलेगा. ऑडियो क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी.
वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट Video Call पर फोकस्ड है. इन सभी फीचर्स के जुड़ने से Zoom और Microsoft Teams को टक्कर मिलेगी.